Site icon Hindi Dynamite News

बलिया: अवैध वसूली प्रकरण में पुलिस ने एक महिला व पुरुष को उठाया

यूपी के बलिया में अवैध वसूली प्रकरण में पुलिस ने एक महिला व पुरुष को उठाया है। ज्यादा जानकारी के लिये पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बलिया: अवैध वसूली प्रकरण में पुलिस ने एक महिला व पुरुष को उठाया

बलिया: जिले में भरौली चौराहे पर अवैध वसूली प्रकरण में गुरुवार को पुलिस ने भरौली गांव से एक महिला व एक पुरुष को उठा लिया। उधर, पुलिस ने गुरुवार की देर रात कोरंटाडीह चौकी के निलंबित प्रभारी राजेश कुमार के आवास का ताला खोल कर जांच की और कई सामानों को कब्जे में लेकर चली गई। 

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक बीते 24 जुलाई को एडीजी वाराणसी पीयूष मोर्डिया व डीआईजी आजमगढ़ वैभव कृष्ण ने यूपी बिहार की सीमा स्थित भरौली चौराहे पर छापेमारी कर अवैध वसूली का खुलासा किया था। अधिकारियों ने दो पुलिसकर्मी समेत 18 को गिरफ्तार किया था। नरही थाना प्रभारी पन्नेलाल व हेड कांस्टेबल विष्णु यादव को बाद में गिरफ्तार किया गया था। इस मामले में कुल 23 लोगों पर नरही थाना में मुकदमा दर्ज किया गया है। 

इस प्रकरण की विवेचना एएसपी आजमगढ़ शुभम अग्रवाल कर रहे हैं। छापे के बाद से एसओजी व विवेचना अधिकारी लगातार इलाके में भ्रमण कर रहे हैं। आये दिन किसी न किसी गांव से पुलिस वसूली में शामिल लोगों को पूछताछ के लिए उठा रही है। बताया जा रहा है कि पुलिस को मौक़े से वसूली से जुड़े एक रजिस्टर के अलावा निलंबित एसओ के आवास से डायरी हाथ लगी है। पुलिस इसके आधार पर दलालों को चिह्नित कर कार्रवाई कर रही है।

Exit mobile version