फरीदाबाद में पुलिस अधिकारी की पत्थरों से कुचलकर हत्या, खून से लथपथ शव मिलने से सनसनी

डीएन ब्यूरो

फरीदाबाद पुलिस के 42 वर्षीय विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) की यहां सूरजकुंड इलाके में कथित तौर पर एक युवक ने हत्या कर दी। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

पोस्टमार्टम के बाद एसपीओ के शव को लेकर जाते परिजन
पोस्टमार्टम के बाद एसपीओ के शव को लेकर जाते परिजन


फरीदाबाद: फरीदाबाद पुलिस के 42 वर्षीय विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) की यहां सूरजकुंड इलाके में कथित तौर पर एक युवक ने हत्या कर दी।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अधिकारियों ने बताया कि यह मामला तब सामने आया जब एक चाय विक्रेता ने पुलिस नाके के समीप मोहन लाल को खून से लथपथ देखा और कांस्टेबल ओम सिंह को सूचित किया जो मंगलवार रात को एसपीओ के साथ ड्यूटी पर था।

उन्होंने बताया कि आरोपी की पहचान 24 वर्षीय संतोष के रूप में की गयी है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।

कांस्टेबल सुरेश कुमार की शिकायत के अनुसार, लाल मंगलवार रात करीब सवा आठ बजे नाके पर गया था। करीब एक घंटे बाद चाय विक्रेता ने कुमार को लाल के बारे में जानकारी कि वह नाके के पास गिरा हुआ है और उसके सिर से खून बह रहा है। मौके पर पहुंचे कुमार ने लाल को पास के एक अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

जांच के दौरान विक्रेताओं ने पुलिस को बताया कि एक युवक को इंटरलॉक टाइल के साथ इलाके में घूमते हुए देखा गया था और ऐसी आशंका है कि उसने लाल पर हमला किया हो।

फरीदाबाद पुलिस आयुक्त विकास अरोड़ा ने लाल की मौत पर दुख जताया और कहा कि आरोपी को कड़ी सजा दी जाएगी।










संबंधित समाचार