बड़ी खबर: गोरखपुर में कल हिंसा और पथराव करने वालों को पुलिस ने किया चिन्हित, देखिये कौन हैं ये लोग

डीएन ब्यूरो

नागरिकता संशोधन कानून के विरोध में शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद कल गोरखपुर के कई इलाको में भारी हिंसा और पथराव की खबरें सामने आने के बाद पुलिस ने इसमें लिप्त उपद्रवियों को चिन्हिन किया है। डाइनामाइट न्यूज़ पर पूरी खबर..

गोरखपुर पुलिस द्वारा जारी की गयी फोटो
गोरखपुर पुलिस द्वारा जारी की गयी फोटो


गोरखपुर: "दि0 20.12.2019 को गोरखपुर में उपद्रवियों/पथराव करने वाले निम्न व्यक्ति चिन्हित/वांटेड है। इन व्यक्तियो की सूचना पुलिस को निम्न नम्बरो Sho कोतवाली 9454403517, Co कोतवाली 9454401411, पर दे, सूचना देने वाले व्यक्ति का नाम पता गोपनीय रखा जायेगा एवं उचित इनाम दिया जायेगा।"

उक्त बातें गोरखपुर पुलिस के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से जारी की गयी हैं।

 

मतलब साफ है कि उपद्रवियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जायेगा। अब गोरखपुर पुलिस एक-एक कर इन उपद्रवियों को खोज निकालने में जुटी हुई है।

इस बीच गोरखपुर से डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता ने बताया है कि महानगर में पूरी तरह से शांति बनी हुई है और पुलिस चौकस है।

CAA Protest in Gorakhpur: कल शहर के बेहद संवेदनशील इलाकों घंटाघर, नखास, रेती, शाहमारुफ में जुमे की नमाज के बाद भारी हिंसा भड़क उठी थी। इन इलाकों में दुकानें बंद है और भारी तनाव है। इसके बाद पुलिस ने जमकर लाठियां बरसायी थी और आंसू गैस के गोले छोड़े थे। 










संबंधित समाचार