Site icon Hindi Dynamite News

Police Encounter in Barabanki: पुलिस और बदमाशों में जबरदस्त फायरिंग, 4 गिरफ्तार

यूपी के बाराबंकी में पुलिस की शुक्रवार रात 4 बदमाशों से मुठभेड़ हो गई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Police Encounter in Barabanki: पुलिस और बदमाशों में जबरदस्त फायरिंग, 4 गिरफ्तार

बाराबंकी: जनपद में शुक्रवार रात नगर कोतवाली क्षेत्र के हैदरगढ़ लिंक रोड के पास पुलिस और बदमाशों के बीच बड़ी मुठभेड़ हो गई जिसमें एक बदमाश पैर में गोली लगने के बाद घायल हो गया जबकि उसके तीन अन्य भाग रहे साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने घायल हुए बदमाश को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार घटना नगर कोतवाली क्षेत्र के हैदरगढ़ लिंक रोड के पास की है।

जानकारी के अनुसार मुखबिरों से मिली सूचना के आधार पर स्वाट टीम, कोतवाली नगर व थाना हैदरगढ़ की संयुक्त पुलिस टीम ने रात में चेकिंग के दौरान गुजर रही एक इनोवा कार को रोका तो कार सवार बदमाशों ने टीम दनादन फायर कर दिया। जिससे पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में गोली चलाई। पुलिस की गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया जबकि तीन बदमाश मौके से भागने की कोशिश करने लगे। इस दौरान पुलिस ने चारों आरोपियों को दबोच लिया।

गोली लगने से घायल बदमाश की पहचान  शिव मंगल जनपद अमेठी के रुप में हुई है। जबकि उसके तीन अन्य साथी की पहचान शेर बहादुर, अरबाज, मो0 जिकरान के रुप में हुई है।

अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इन बदमाशों का एक संगठित गिरोह है जो हाइवे पर ट्रकों से डीजल चोरी की वारदात को अंजाम देते हैं। ये गिरोह बाराबंकी समेत आसपास के जनपदों में सक्रिय है। 

Exit mobile version