Site icon Hindi Dynamite News

PM Modi Bihar Visit: पीएम मोदी 24 फरवरी को बिहार दौरे पर, जानिये कार्यक्रम की खास बातें

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को बिहार दौरा करेंगे, इस दौरान वह किसान सम्मान समारोह को संबोधित करेंगे। आगे की खबर के लिए पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
PM Modi Bihar Visit: पीएम मोदी 24 फरवरी को बिहार दौरे पर, जानिये कार्यक्रम की खास बातें

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 फरवरी को बिहार दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वह किसान सम्मान कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। यह कार्यक्रम भागलपुर में होगा, जिसके लिए मोदी खासतौर पर बिहार जा रहे हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ को मिली जानकारी के मुताबिक, मोदी का विमान पूर्णिया एयरपोर्ट पर लैंड करेगा, जिसके बाद वह भागलपुर के लिए रवाना हो जाएंगे। दिल्ली विधानसभा में भारी जीत के बाद मोदी का बिहार दौरे को लेकर एनडीए कार्यकर्ताओं में उत्साह देखा जा रहा है। 

मोदी का यह कार्यक्रम सफल रहे, इसके लिए एनडीए की टीम ने पूर्णिया में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की। यह बैठक स्थानीय टाउन हाउस में आयोजित हुई थी, जिसमें कृषि और स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, राज्यसभा सांसद संजय झा और खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेसी सिंह समेत कई वरिष्ठ नेता शामिल हुए थे। बैठक में कार्यकर्ताओं को स्थानीय विधायक कृष्ण कुमार ऋषि व नडीए जिलाध्यक्ष ने संबोधित किया। 

प्रेस कॉन्फ्रेंस में मंगल पांडे ने बताया कि बीजेपी दिल्ली में 27 साल बाद वापस लौटी है और उसके बाद पीएम मोदी का पहला दौरा होगा, जिसमें वह भागलपुर में आयोजित किसान सम्मान समारोह में शामिल होंगे। 

बता दें कि इस समारोह में पीएम मोदी किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त जारी करेंगे।

मिली जानकारी के मुताबिक, इस आयोजन के बाद देशभर के नौ करोड़ 80 लाख किसानों को लाभ मिलने वाला है। जिसमें बिहार के 80 लाख किसान शामिल है। मंगल पांडे ने सभी कार्यकर्ताओं से अपील की कि वह अधिक संख्या में भागलपुर पहुंचे और आयोजित समारोह में शामिल हो। पांडे ने आगे बताया कि पूर्णिया से करीब 30 हजार कार्यकर्ता इस कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं। 

संजय झा ने पीएम मोदी के दौरे का बिहार विस चुनाव का आगाज बताया और कहा कि दिल्ली में जीत के बाद अब एनडीए को बिहार में भी जीत हासिल होगी। एनडीए बिहार में 225 सीटें जीतकर अपनी सरकार बनाएगी।

उन्होंने आगे कहा कि पीएम मोदी किसानों के सम्मान में ऐतिहासिक कार्यक्रम करने जा रहे हैं और इस दौरान उनके साथ बिहार के सीएम नीतीश कुमार मंच साझा करेंगे। पीएम मोदी के इस दौरे से राज्य के राजनीति में बड़ा बदलाव आएगा।

Exit mobile version