PM Modi In Varanasi: पीएम मोदी कल जाएंगे अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर, जानिये पूरा कार्यक्रम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर जाने वाले हैं। इससे पहले सीएम योगी ने भी वाराणसी का दौरा कर पीएम मोदी के दौरे की तैयारियों का जायजा लिया था। पढिये, डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 29 November 2020, 6:08 PM IST

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी का दौरा करने वाले हैं। प्रशासन द्वारा पीएम मोदी के दौरे को लेकर व्यापक तैयारियों के साथ ही सुरक्षा के कड़े बंदोबस्त किये गये हैं। शुक्रवार को यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी वाराणसी का दौरा किया था और पीएम मोदी के दौरे के लिये की गयी तैयारियों का जायजा लिया था। 

प्रशासन ने रविवार दोपहर को पीएम दी के दौरे को लेकर जरूरी प्रोटोकॉल को भी जारी कर दिया है। पीएम मोदी का दौरा अब पूर्व निर्धारित समय से दो घंटे पूर्व ही शुरू हो जाएगा। पहले जारी कार्यक्रम के अनुसार पीएम दोपहर कल दो बजे वाराणसी पहुंच रहे थे लेकिन अब वह दोपहर 12 बजे पहुंचेंगे।

पीएम नरेंद्र मोदी कल दोपहर 12 बजे के करीब बाबतपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। एयरपोर्ट से वह सीधे खजूरी के लिये प्रस्थान करेंगे, जहां वे एक जनसभा को संबोधित करने वाले हैं। 

पीएम मोदी  का कार्यक्रम अब दो घंटे पहले होगा। खजूरी और राजघाट में आयोजित होने वाली पीएम मोदी की जनसभा में दस हजार से अधिक लोगों  के शामिल होंने की उम्मीद है। इसके लिये यहां सुरक्षा के खास बंदोबस्त किये गये है। हर व्यक्ति पर नजर रखी जा रही है।    
 

Published : 
  • 29 November 2020, 6:08 PM IST