Site icon Hindi Dynamite News

PM Modi: विपक्ष पर जमकर बरसे पीएम मोदी, लोकसभा चुनाव को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर अपनी बातें रखी। इस दौरान उन्होंने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
PM Modi: विपक्ष पर जमकर बरसे पीएम मोदी, लोकसभा चुनाव को लेकर की बड़ी भविष्यवाणी

नई दिल्लीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज लोकसभा में विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि विपक्ष अगले चुनाव में दर्शक दीर्घा में दिखेगा। इस दौरान पीएम मोदी ने मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस को भी घेरा। 

संसद में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर अपनी बात रखते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, "कांग्रेस का विश्वास हमेशा एक परिवार (गांधी परिवार) के प्रति रहा है। एक परिवार के आगे वह ना कुछ कर सकते हैं और ना ही कुछ सोच सकते हैं।"

'अबकी बार 400 पार' 

पीएम मोदी ने सत्ता में वापसी पर भी बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) 400 का आंकड़ा पार कर जाएगा और भाजपा को निश्चित रूप से 370 सीटें मिलेंगी।

Exit mobile version