पीएम मोदी ने वाराणसी एयरपोर्ट पर डिविजनल कमिश्नर, सीपी और डीएम से की बातचीत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर हैं। पीएम मोदी ने एयरपोर्ट पर अफसरों से बातचीत की। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 11 April 2025, 11:27 AM IST

वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर हैं। पीएम मोदी ने वाराणसी एयरपोर्ट पर डिविजनल कमिश्नर, पुलिस आयुक्त और डीएम के साथ बातचीत की।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक पीएम मोदी की विमान शुक्रवार सुबह लालबहादुर शास्त्री इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड हुआ।

 

वाराणसी एयरपोर्ट पर उतरते ही पीएम मोदी ने अफसरों से शहर में कुछ दिन पहले घटी एक बलात्कार की घटना के बारे विस्तार से जानकारी ली।

पीएम मोदी ने शहर में हुई इस घटना के सभी दोषियों को चिह्नित करते हुए उन पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने के लिये अफसरों को निर्देशित किया।

पीएम मोदी ने अफसरों से कहा कि कानून की ऐसी व्यवस्था करें कि भविष्य में ऐसी घटनाएं न होने पाएं।

Published : 
  • 11 April 2025, 11:27 AM IST