Site icon Hindi Dynamite News

Pilibhit Encounter: पंजाब के तरनतारन में NIA का छापा, पीलीभीत में मारे गए आतंकियों से जुड़े तार

एनआईए ने पीलीभीत में मारे गए आतंकियों के तार केजेडएफ से जुड़ने को लेकर पंजाब के तरनतारन में दबिश दी। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Pilibhit Encounter: पंजाब के तरनतारन में NIA का छापा, पीलीभीत में मारे गए आतंकियों से जुड़े तार

पीलीभीत: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में सोमवार को मारे गए आतंकियों के तार तरनतारन के जगजीत सिंह से जुड़े होने की आशंका के मद्देनजर एनआईए ने जगजीत के घर दबिश दी और उसके परिवार से पूछताछ की। इसके साथ ही तरनतारन पुलिस ने मुठभेड़ के बाद लैंडा हरिके गैंग के चार साथी गिरफ्तार किए हैं। इस मामले की उच्च स्तरीय जांच चल रही है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार जगजीत ब्रिटिश सेना में तैनात है और खालिस्तान जिंदाबाद फोर्स (केजेडएफ) के प्रमुख आतंकी रंजीत सिंह नीटा का माड्यूल है।

जानकारी के अनुसार जगजीत के पिता जोगिंदर सिंह और दादा सेना में सेवाएं दे चुके हैं। बड़ा भाई गुरजीत सिंह भी सेना में राजस्थान में तैनात है। 

जोगिंदर सिंह ने बताया कि दस वर्ष पहले छोटा बेटा जगजीत स्टडी वीजा पर ब्रिटेन गया था। वहां साफ्ट इंजीनियर की पढ़ाई कर डिप्लोमा किया। फिर ब्रिटिश सेना में भर्ती हो गया। अफगानिस्तान के साथ लड़ाई में भी हिस्सा लिया था। आठ वर्ष पहले ही अंतरजातीय विवाह करने पर उसे बेदखल कर दिया था।

पीलीभीत मुठभेड़ में तीन आतंकियों के ढेर होने से बौखलाए खालिस्तानी आतंकी गुरवंत सिंह पन्नू व पाकिस्तान में छिपे आतंकी रंजीत सिंह नीटा ने बदला लेने की धमकी दी है। मंगलवार को पन्नू ने वीडियो प्रसारित किया, जिसमें वह मुठभेड़ का बदला महाकुंभ में लेने की बात कह रहा है।

गुरदासपुर में पुलिस चौकी पर हमले में शामिल तीन खालीस्तानी आतंकियों के सोमवार को उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में एक मुठभेड़ में मारे जाने और उनसे बरामद हथियारों के बाद नीटा का नाम फिर सुर्खियों में आया है। नीटा मूल रूप से जम्मू के आरएसपुरा के सिंबल कैप क्षेत्र का रहने वाला है।

Exit mobile version