Site icon Hindi Dynamite News

PDS Scam: शाहजहां शेख के खिलाफ ईडी ने नया केस किया दर्ज, 6 ठिकानों पर छापेमारी

प्रवर्तन निदेशालय ने टीएमसी के फरार नेता शाहजहां के खिलाफ नया केस दर्ज किया है। वहीं शाहजहां शेख के 6 ठिकानों पर ईडी की टीम छापे की कार्रवाई कर रही है। डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
PDS Scam: शाहजहां शेख के खिलाफ ईडी ने नया केस किया दर्ज, 6 ठिकानों पर छापेमारी

कोलकाता: पश्चिम बंगाल राशन घोटाले के आरोपी शाहजहां शेख और अन्य के खिलाफ ईडी ने नया केस दर्ज किया है। जमीन कब्जाने से जुड़े मामले में मनी लांड्रिंग का केस दर्ज किया गया। वहीं शाहजहां शेख और उससे जुड़े लोगों के ठिकानों पर ईडी की टीम छापेमारी कर रही है। जानकारी के मुताबिक शाहजहां शेख के 6 से ज्यादा लोकेशन पर छापेमारी हो रही है।

यह भी पढ़ें: ईडी ने ‘अवैध’ खनन से जुड़े धनशोधान मामले में तलाशी ली

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार इससे पहले ईडी ने राशन घोटाला, मनी लॉन्ड्रिंग मामले में शाहजहां शेख को नोटिस भेजा है। सूत्रों के मुताबिक ईडी ने टीएमसी नेता को 29 फरवरी को पूछताछ के लिए बुलाया है। शेख शाहजहां के घर पर नोटिस चस्पा किया गया है क्योंकि वह लगातार फरार चल रहे हैं।

यह भी पढ़ें: ममता सरकार को मानवाधिकार आयोग का नोटिस, जानिए क्या है मामला

पश्चिम बंगाल के संदेशखाली में गुरुवार दोपहर फिर तनाव उत्पन्न हो गया, जब गुस्साए ग्रामीणों ने फरार तृणमूल कांग्रेस नेता शेख शाहजहां के छोटे भाई शेख सिराजुद्दीन की संपत्ति को पुलिस की मौजूदगी में ही जला दिया।

Exit mobile version