Site icon Hindi Dynamite News

Motihari News: 150 रुपये की पनीर देना पड़ गया महंगा, लाखों का लगा जुर्माना, जानें क्या है पूरा मामला

दूषित पनीर-मिर्च परोसना महंगा पड़ा गया। जिला उपभोक्ता फोरम कोर्ट ने लाखो का जुर्माना लगाया । पढ़ें डाइनामाइट न्यूज की पूरी खबर..
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Motihari News: 150 रुपये की पनीर देना पड़ गया महंगा, लाखों का लगा जुर्माना, जानें क्या है पूरा मामला

मोतिहारी :  बिहार के मोतिहारी में एक प्रतिष्ठित होटल रेस्टोरेंट को दूषित पनीर-मिर्च परोसना महंगा पड़ गया। जिसके बाद जिला उपभोक्ता फोरम कोर्ट ने डेढ़ सौ रुपये के दूषित पनीर-मिर्च के लिए एक लाख दस हजार रुपये का जुर्माना लगाया है। 

क्या है पूरा मामला

मोतिहारी के प्रतिष्ठित अन्नपूर्णा एंड डॉटर्स राजा बाजार कचहरी के मालिक रामेश्वर शाह और मैनेजर विजय दास पर बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी जुर्माना लगाया गया है। वहीं अगले 1 महीने के अंदर भुगतान नहीं करने पर 7 प्रतिशत ब्याज भी जोड़ा जाएगा। दरअसल मोतिहारी के दरपा थाना क्षेत्र के जितेंद्र कुमार ने कुछ महीने पहले अन्नपूर्णा एंड डॉटर्स राजा बाजार शाखा की दुकान से डेढ़ सौ रुपये का पनीर मिर्च मंगवाया था और खा लिया था। पनीर मिर्च खाने के बाद उसकी तबीयत खराब हो गई। 

 पीड़िता की शिकायत 

उपभोक्ता जितेंद्र कुमार को शरीर में ठंड लगने लगी, उसे तेज बुखार आया,अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा जहां काफी पैसे खर्च हुए। तबीयत में सुधार होने के बाद उसने उपभोक्ता आयोग कोर्ट में दर्ज कराया। पीड़िता की शिकायत पर जब कोर्ट ने दूसरे पक्ष रामेश्वर शाह को बुलाया तो वह व्यक्तिगत रूप से उपस्थित नहीं हुए और अपनी दबंगई दिखाने लगे। 
 1,10000 रुपये जुर्माना

उपभोक्ता आयोग कोर्ट की सख्ती के बाद उन्होंने अपना लिखित जवाब तो भेजा, लेकिन बचाव का कोई सबूत पेश नहीं किया.वादी ने अस्पताल का बिल, होटल का बिल, डॉक्टर की रिपोर्ट समेत तमाम सबूत पेश किए. इसके बाद आयोग ने निर्देश दिया कि होटल मालिक 1,10000 रुपये जुर्माना भरें।

 

Exit mobile version