Site icon Hindi Dynamite News

पटना के DM ने परीक्षार्थी को मारा थप्पड़, BPSC PT परीक्षा में पेपर लीक के आरोप पर बरपा था हंगामा

बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा के दौरान जमकर हंगामा हुआ है। पटना स्थित बापू एग्जाम सेंटर में 70वीं बीपीएससी परीक्षा के दौरान छात्रों ने जमकर हंगामा किया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
पटना के DM ने परीक्षार्थी को मारा थप्पड़, BPSC PT परीक्षा में पेपर लीक के आरोप पर बरपा था हंगामा

पटना: बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा के दौरान जमकर हंगामा हुआ है। पटना स्थित बापू एग्जाम सेंटर में 70वीं बीपीएससी परीक्षा के दौरान छात्रों ने जमकर हंगामा किया। पेपर लीक का आरोप लगाकर परीक्षा में शामिल हुए छात्रों ने हंगामा कर जमकर विरोध प्रदर्शन किया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार बापू एग्जाम सेंटर पर हो रहे हंगामें के बीच पटना के जिलाधिकारी चंद्रशेखर सिंह और पटना के एसएसपी पूरे दलबल के साथ सेंटर पहुंचे। वहां परीक्षा सेंटर पर हंगामा शांत कराने के दौरान पटना के डीएम ने अपना आपा खो दिया और हंगामा कर रहे एक छात्र को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया। डीएम के थप्पड़ मारने के बाद वहां खड़े पुलिसकर्मी उस छात्र को पकड़कर ले गए।

70वीं बीपीएससी परीक्षा के दौरान पेपर लीक के आरोप को आयोग ने खारिज कर दिया। आयोग का कहना है कि पेपर लीक नहीं हुआ है ये अफवाह किसी की शरारत है। आयोग ने कहा कि उन्होने लोटरी सिस्टम से पेपर बंटवाया है, ऐसी स्थिति में पेपर लीक होने की कोई संभावना ही नहीं है। इस अफवाह पर आयोग आगे एक्शन लेगी।

Exit mobile version