Site icon Hindi Dynamite News

बलिया में आग की चपेट में आकर जिंदा जला बाइक सवार पेंटर, क्षेत्र में हड़कंप

उत्तर प्रदेश के बलिया में आग की चपेट में आने से बाइक सवार पेंटर की मौत हो गई है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
बलिया में आग की चपेट में आकर जिंदा जला बाइक सवार पेंटर, क्षेत्र में हड़कंप

बलिया: उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद में आग ने तांडव मचाया हुआ है। एक बाइक सवार पेंटर की आग की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई है। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक घटना यूपी के बलिया जिले के सिकंदरपुर क्षेत्र की है। जहां मालदा शराब भट्ठी के पास से गेहूं के डंठल में आग लगी लगने के बाद आग हवा के कारण विकराल रूप धारण कर तीन किलोमीटर दूर उचराव गांव तक पहुंच गई।

पुलिस अधीक्षक उत्तरी अनिल कुमार झा के मुताबिक आग की लपटें इतना प्रबल थीं की जिसे बुझाने में कई गांव के सैकड़ों लोग, फायर ब्रिगेड के जवान लग रहे। लेकिन आग के विकराल रूप के आगे सब लाचार व विवश हो गए। 

इसी बीच मालदा की ओर बाइक से जा रहे हुसैनपुर गांव निवासी आदित्य कुमार उर्फ सुगंध राजभर आग के बीच घिर गया और आग की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। 

Exit mobile version