Site icon Hindi Dynamite News

गोरखपुर: डेढ़ वर्ष के मासूम की दर्दनाक हत्या, ईंट से कूचकर किया गया वार

यूपी के गोरखपुर में डेढ़ साल के बच्चे की निर्मम हत्या कर दी गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
गोरखपुर: डेढ़ वर्ष के मासूम की दर्दनाक हत्या, ईंट से कूचकर किया गया वार

गोरखपुर: गोरखपुर दक्षिणांचल के बांसगांव (Basgaon) थाना क्षेत्र में डेढ़ साल के बच्चे की निर्मम हत्या करने का मामला सामने आया है। हत्यारों ने खेल रहे बच्चे को ईंट से कूचकर बेरहमी से हत्या (Murder) कर दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची बांसगांव पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी हाउस भेज दिया। साथ ही पुलिस ने आरोपी को भी दबोच लिया है। 

आरोपी गिरफ्तार
डाइनामाइट न्यूज
संवाददाता के मुताबिक मामला बांसगांव थाना क्षेत्र के भैसा रानी (Bhaisa Rani) का है। यहां 23 सितम्बर दिन सोमवार को करीब शाम के 6 बजे खेल रहे दिव्यांश यादव पुत्र राहुल यादव नामक डेढ़ बर्षीय बच्चे की निर्मम हत्या कर दी गई। बताया गया कि हत्यारे ने ईंट से कूचकर बेरहमी से उसकी हत्या कर दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंची बांसगांव पुलिस (Basgaon Police) ने आरोपी रंजीत यादव पुत्र रामसूरत यादव उम्र 42 वर्ष को गिरफ्तार कर लिया। 

मृतक का पिता गुजरात से रवाना 
जानकारी के मुताबिक मृतक बच्चे का पिता राहुल यादव गुजरात (Gujarat) में नौकरी करता है। मौत की सूचना पाकर पिता गुजरात से रवाना हो चुका है। बताया जा रहा है कि हत्यारा आंशिक विक्षिप्त है।

 

Exit mobile version