Site icon Hindi Dynamite News

Road Accident in Fatehpur: पिता और दो भाइयों की मौत के बाद सत्या की भी सड़क हादसे में गई जान

फतेहपुर जिले के बिंदकी में एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई जबकि एक अन्य़ घायल हो गया। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Road Accident in Fatehpur: पिता और दो भाइयों की मौत के बाद सत्या की भी सड़क हादसे में गई जान

फतेहपुर: जिले के बिंदकी में बुधवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में 26 वर्षीय स्टूडियो संचालक सतेंद्र सिंह उर्फ सत्या चौहान की मौत हो गई। हादसा रात करीब 10 बजे कल्यानपुर थाना क्षेत्र के पहरवापुर गांव के पास चौडगरा-बिंदकी राज्यमार्ग पर हुआ।  

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक मौहार गांव के निवासी सत्या अपने साथी अशोक कुमार के साथ बिंदकी से चौडगरा जा रहे थे। रास्ते में एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे दोनों युवक सड़क पर गिर गए।

इस हादसे में सत्या की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अशोक कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। अशोक को प्राथमिक उपचार के बाद कानपुर के एलएलआर अस्पताल रेफर किया गया है।  

पिता और दो भाइयों के बाद अब सत्या की मौत 
सत्या के परिवार पर यह चौथी बड़ी त्रासदी है। उनके पिता और दो भाइयों की पहले ही मौत हो चुकी है। चार भाइयों में सबसे छोटे सत्या अपने परिवार का सहारा थे। उनकी मां प्रेमता देवी मौहार कम्पोजिट विद्यालय में रसोईया के रूप में कार्यरत हैं। अब परिवार में केवल एक भाई जितेंद्र सिंह ही जीवित हैं।  

खुद का स्टूडियो चलाते थे सत्या
सत्या ने अपनी मेहनत और लगन से अपना स्टूडियो और ग्राफिक्स प्रेस शुरू किया था। एक महीने के भीतर ही उन्होंने अपने काम से अच्छी ग्राहकी बना ली थी। हादसे की रात वह ग्राफिक्स का काम निपटाकर घर लौट रहे थे।  

पुलिस ने शुरू की जांच
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। अज्ञात वाहन और हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।

Exit mobile version