Site icon Hindi Dynamite News

Crime in UP: मामी के प्यार में अंधा हुआ भांजा, प्रेम में बाधक बने मामा को इस तरह उतारा मौत के घाट

उत्तर प्रदेश के बहराइच से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। अपनी मामी के प्यार में मामा को जान से मार डाला है। पढ़िए पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Crime in UP: मामी के प्यार में अंधा हुआ भांजा, प्रेम में बाधक बने मामा को इस तरह उतारा मौत के घाट

बहराइच: उत्तर प्रदेश के बहराइच में दिल दहला देने वाली घटना घटी है। यहां एक भांजे ने अपने ही मामा की चाकू से गोदकर हत्या कर दी है। आरोपी भांजे ने मामी के प्यार में पड़कर मामा के कत्ल को अंजाम दिया है। पहले उसने चाकू से मामा का गला काटा और फिर बिना रुके लगातार चाकू से वार करके मामा को मौत की नींद सुला दिया। 

आरोपी मामा के बेटे को भी मारने की कोशिश कर रहा था। लेकिन बच्चा वहां से जान बचाकर भागने में कामयाब हो गया। जिसके बाद उसने चिल्ला चिल्लाकर पूरे गांव के लोगों को बुला लिया। गांव वालों को जैसे ही इस हादसे खबर हुई उन्होंने पुलिस को इस घटना की जानकारी दी। जिसके बाद पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। हालांकि आरोपी उस समय अंधेरे का फायदा उठाकर वहां से भाग गया था। लेकिन कुछ घंटों बाद ही पुलिस ने आरोपी को पकड़ लिया। 

मरने वाले का नाम संतोष कुमार है, 15 साल पहले उनकी शादी विमला देवी से हुई थी। इन दोनों के 5 बच्चे है, बेटे 12 साल का हरजीत, 6 साल का संदीप, 3 साल का प्रदीप, 1 साल का सूर्या और 9 साल की बेटी पुनीता देवी है। शादी के कुछ सालों बाद विमला देवी का अपने गांव के भांजे अमरजीत के साथ प्रेम संबंध हो गया था। जिसके चलते एक साल पहले ये दोनों घर से भागे भी थे। 

विमला देवी और अमरजीत के भागने के बाद संतोष ने पुलिस में मामला दर्ज करवाया था। जिसके बाद पुलिस ने दोनों को खोज निकाला। पुलिस ने विमला को उसके पति के हवाले कर दिया। हालांकि इसके बाद भी दोनों का संबंध पहले की तरह ही बने रहे। लेकिन दोनों के प्रेम में बाधक बनने पर अमरजीत ने संतोष हत्या कर दी।आरोपी अमरजीत अब पुलिस की हिरासत में है।  पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल धारदार हथियार भी मौके से बराबद कर लिया है।

Exit mobile version