Site icon Hindi Dynamite News

Maharajganj: बेखौफ बदमाशों ने कारोबारी से मांगी 20 लाख की रंगदारी, पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी

महराजगंज के नौतनवा में बदमाश दिन-ब-दिन बैखौफ होते जा रहे हैं। हाल ही में एक दुकान में घुस कर कुछ बदमाशों ने फिरोती की मांग की है। पढ़ें पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Maharajganj: बेखौफ बदमाशों ने कारोबारी से मांगी 20 लाख की रंगदारी, पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी

महराजगंजः एक ओर उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर सख्ती अपनाई जा रही है वहीं दूसरी ओर अपराधों की संख्या भी कम होने का नाम नहीं ले रही है।

हाल ही में नौतनंवा कस्बे में दिनदहाड़े एक ज्वैलरी दुकान के मालिक से फिरोती की मांग की गई है। हैरान करने वाली बात ये है कि ये मामला पुलिस चौकी से कुछ ही दूरी पर हुई है।

यह भी पढ़ें: बाइक चोरी की FIR दर्ज कराने गया था पीड़ित, पुलिस ने डांट-फटकार लगाकर थाने से भगाया 

सोमवार की शाम नौतनंवा कस्बे में हनुमान चौक पर पुलिस चौकी से कुछ ही दूरी पर सात्विक ज्वेलर्स की दुकान पर दो बाइक सवार बदमाशों ने धमकी भरी चिट्ठी दुकान में रखकर फरार हो गए। चिट्ठी में दुकान के मालिक राजू कौशल से 20 लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई है और पुलिस को सूचना देने पर पूरे परिवार को जान से मार देने की धमकी दी गई है, जिससे नौतनंवा के व्यापारियों में भारी दहशत का माहौल बना हुआ है।

यह भी पढ़ें: पंचायत चुनाव को लेकर डीएम और एसपी ने लगाई चौपाल, ग्रामीणों संग बैठक में की ये अपील 

ज्वैलरी दुकान के मालिक राजू कौशल ने डाइनामाइट न्यूज़ के संवाददाता को बताया कि सोमवार की शाम लगभग 5 बजे के आसपास दो बाइक सवार दुकान पर आए, दोनों ने हेलमेट और मास्क पहन रखा था। एक बाइक पर बैठा था दूसरा दुकान में घुसकर एक चिट्ठी दी, जैसे ही कुछ उन्हें कुछ समझ में आता तबतक दोनों लोग फरार हो गए, जब उन्होंने चिट्ठी को पढ़ी तो उसमें दुकान के मालिक से 20 लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई है और पुलिस को सूचना देने पर मुझे और उनको और पूरे परिवार को जान से मार देने की धमकी दी गई है।

Exit mobile version