Online Fraud: ऑनलाइन ठगी करने वाला व्यापारी गिरफ्तार, ऐसे लगाता था लोगों को चूना

उत्तराखंड की हल्द्वानी पुलिस ने ऑनलाइन कारोबार के नाम पर ठगी करने वाले गुजरात के भरूच के व्यापारी सोनू भाई शर्मा को फरीदाबाद से गिरफ्तार कर लिया है। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 27 January 2023, 6:51 PM IST

नैनीताल: उत्तराखंड की हल्द्वानी पुलिस ने ऑनलाइन कारोबार के नाम पर ठगी करने वाले गुजरात के भरूच के व्यापारी सोनू भाई शर्मा को फरीदाबाद से गिरफ्तार कर लिया है। 

आरोपी आनलाइन कारोबार के नाम पर देश के कई व्यापारियों को चूना लगा चुका है।

हल्द्वानी पुलिस ने शुक्रवार को इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि रसोईघर के घरेलू सामान के थोक विक्रेता ऋषभ पाठक की ओर से हल्द्वानी पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया गया कि उसने अपनी दुकान के लिये गुजरात के भरूच, अंकलेश्वर के पुरानी जीआईडीसी वल्ला कालोनी स्थित नित्या इंटरप्राइजेज के मालिक सोनू भाई शर्मा से सामान के नाम पर 2,11,000 का ऑनलाइन ट्रांजेक्शन किया लेकिन उसे केवल 49,297 रुपये का ही सामान बरामद हुआ है। (वार्ता) 

Published : 
  • 27 January 2023, 6:51 PM IST