Road Accident: निजी बस की चपेट में आने से एक युवक की मौत, एक अन्य घायल

मध्यप्रदेश के दमोह जिले के मडियादो थाना क्षेत्र मेें टेढ़ी नीम के पास एक मोटरसायकल के बस की चपेट में आने से एक युवक की घटनास्थल पर मौत हो गई। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 17 May 2022, 5:48 PM IST

दमोह: मध्यप्रदेश के दमोह जिले के मडियादो थाना क्षेत्र मेें टेढ़ी नीम के पास एक मोटर साइकल के बस की चपेट में आने से एक युवक की घटनास्थल पर मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है।

पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि कल रात मडियादो इलाके में टेढ़ी नीम के मोड़ के पास मोटरसायकल से जा रहे भूपेंद्र विश्वकर्मा और सौरभ खान निवासी निमरमुंडा को तेज रफ्तार से आ रही एक निजी बस ने सामने से टक्कर मार दी।

इस हादसे में भूपेंद्र विश्वकर्मा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई और सौरब खान गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। (यूनिवार्ता)

Published : 
  • 17 May 2022, 5:48 PM IST