फतेहपुर: यूपी के फतेहपुर जिले के गाजीपुर थाना क्षेत्र के औगासी रोड पर स्थित महुआ की बाग में गैंगस्टर एक्ट का अपराधी अपने साथी के साथ गौवध करने जा रहा था। इसकी सूचना मुखबिर ने थाना पुलिस को दी, जिसके बाद ललौली थाना प्रभारी वृंदावन राय के साथ दो थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर जब गिरफ्तार करने का प्रयास किया तो गैंगस्टर ने पुलिस पर तमंचा से फायरिंग करना शुरू कर दिया।
डीएसपी जाफरगंज एच एल सिंह ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस से मुठभेड़ में एक गोली गैंगस्टर एक्ट के अपराधी हसीन (39 वर्ष) के पैर पर लग गई, जिसके बाद वह घायल हो गया। इसके ऊपर 5 मुकदमे दर्ज है।
गैंगस्टर का साथी मौके से भागा
इसका एक साथी गुलाम हैदर उर्फ मुन्ना मौके से भाग गया है। इसके ऊपर पहले से ही 9 मुकदमे अलग-अलग थानों में दर्ज है।
पुलिस ने बरामद की ये चीजें
पुलिस ने मौके से एक तमंचा, ढेर सारे कारतूस, एक जिंदा गौवंश, गौकशी करने का उपकरण बरामद किया है।

