Site icon Hindi Dynamite News

Odisha: नवीन पटनायक ने ‘वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा’ ट्रेन को तिरूपति के लिए हरी झंडी दिखाई

वरिष्ठ नागरिकों के लिए राज्य सरकार की तीर्थयात्रा योजना के तहत ओडिशा के छह जिलों के कुल 960 लोग तिरुपति और वेल्लोर की यात्रा के लिए यहां एक विशेष ट्रेन में सवार हुए। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Odisha: नवीन पटनायक ने ‘वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा’ ट्रेन को तिरूपति के लिए हरी झंडी दिखाई

भुवनेश्वर: वरिष्ठ नागरिकों के लिए राज्य सरकार की तीर्थयात्रा योजना के तहत ओडिशा के छह जिलों के कुल 960 लोग तिरुपति और वेल्लोर की यात्रा के लिए यहां एक विशेष ट्रेन में सवार हुए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने बृहस्पतिवार को भुवनेश्वर रेलवे स्टेशन से वरिष्ठ नागरिकों को तिरुपति और वेल्लोर ले जाने वाली ‘वरिष्ठ नागरिक तीर्थयात्रा योजना’ ट्रेन को हरी झंडी दिखाई।

यह भी पढ़ें: ओडिशा विधानसभा में भाजपा ने किया जमकर हंगामा

अधिकारी ने कहा कि 2023-24 के दौरान स्वीकृत तीर्थयात्रा ट्रेन की यह 8वीं यात्रा है। अधिकारी ने कहा कि खुरधा, कटक, पुरी, केंद्रपाड़ा, जगतसिंगपुर और ढेंकनाल जिलों के कुल 960 वरिष्ठ नागरिक तिरूपति-वेल्लोर जाने के लिए ट्रेन में सवार हुए।

यह भी पढ़ें: मालगाड़ी पटरी से उतरी, एक्सप्रेस ट्रेन को रोका गया, आक्रोशित यात्रियों ने रेलवे ट्रेक पर किया ये काम

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार  वरिष्ठ नागरिक तीर्थ यात्रा योजना राज्य सरकार द्वारा गरीब और वंचित वरिष्ठ नागरिकों को सरकारी सहयोग से उनकी आध्यात्मिक आकांक्षाओं की पूर्ति के लिए एक तीर्थ यात्रा के उनके सपने को साकार करने में सक्षम बनाने के लिए शुरू की गई थी।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इस योजना के तहत आईआरसीटीसी के सहयोग से अब तक 27 ऐसी यात्राएं आयोजित की जा चुकी हैं, जिसका 26,669 से अधिक वरिष्ठ नागरिकों ने लाभ उठाया है।

Exit mobile version