बिहार में 60 से अधिक सरकारी चिकित्सकों को नोटिस जारी

बिहार के स्वास्थ्य विभाग ने राज्य के 60 से अधिक सरकारी चिकित्सकों को कम से कम एक साल या उससे अधिक समय से अनधिकृत अवकाश पर रहने के लिए नोटिस जारी किया है।

Updated : 1 June 2023, 8:49 PM IST
google-preferred

पटना: बिहार के स्वास्थ्य विभाग ने राज्य के 60 से अधिक सरकारी चिकित्सकों को कम से कम एक साल या उससे अधिक समय से अनधिकृत अवकाश पर रहने के लिए नोटिस जारी किया है।

स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि इस संबंध में विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों और अस्पतालों के ऐसे डॉक्टरों के नाम वाला एक नोटिस विभाग की वेबसाइट पर अपलोड किया गया है।

विभाग ने सूची में शामिल सभी 62 डॉक्टरों को 15 दिनों के भीतर उनकी अनधिकृत अनुपस्थिति के लिए स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने या सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई का सामना करने की चेतावनी दी है।

अधिकारी ने कहा, ‘‘यदि निर्धारित समय के भीतर चिकित्सकों से कोई जवाब नहीं मिलता है, तो यह माना जाएगा कि उनके पास पेश करने के लिए कोई स्पष्टीकरण नहीं है। ऐसी स्थिति में विभाग के पास उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई शुरू करने की शक्ति है।’’

अधिकारी ने कहा कि जिन चिकित्सकों को नोटिस दिया गया, वे कम से कम एक साल से अनुपस्थित हैं और कुछ ऐसे भी हैं जो पिछले पांच से छह साल से काम पर नहीं आ रहे हैं।

पटना में सबसे अधिक 14 डॉक्टर हैं, जिन्हें कई वर्षों से अपने कर्तव्यों से अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने के कारण नोटिस दिया गया है। साथ ही बक्सर, भोजपुर, रोहतास, जमुई और कैमूर सहित अन्य स्वास्थ्य केंद्रों और अस्पतालों में तैनात डॉक्टरों को नोटिस जारी किया गया है।

उल्लेखनीय है कि पिछले जनवरी महीने में बिहार सरकार ने राज्य के विभिन्न जिलों और अस्पतालों में तैनात 64 चिकित्सकों को सेवा से पांच साल से अधिक समय से ‘‘अनधिकृत अनुपस्थिति’’ के लिए बर्खास्त कर दिया था।

 

Published : 
  • 1 June 2023, 8:49 PM IST

Related News

No related posts found.