Site icon Hindi Dynamite News

नोएडा: शोभायात्रा के दौरान पटाखों में विस्फोट से झुलसे दो लोगों में से एक की मौत

गौतम बुद्ध नगर जिले में सोमवार की शाम को निकाली जा रही भगवान जगन्नाथ की शोभा यात्रा के दौरान पटाखे ले जा रहे ई-रिक्शा में आग लगने से हुए विस्फोट में घायल हुए दो व्यक्तियों में से एक ने मंगलवार तड़के उपचार के दौरान दिल्ली के पंत अस्पताल में दम तोड़ दिया। पढ़िये पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
नोएडा: शोभायात्रा के दौरान पटाखों में विस्फोट से झुलसे दो लोगों में से एक की मौत

नोएडा: गौतम बुद्ध नगर जिले में सोमवार की शाम को निकाली जा रही भगवान जगन्नाथ की शोभा यात्रा के दौरान पटाखे ले जा रहे ई-रिक्शा में आग लगने से हुए विस्फोट में घायल हुए दो व्यक्तियों में से एक ने मंगलवार तड़के उपचार के दौरान दिल्ली के पंत अस्पताल में दम तोड़ दिया।

अपर पुलिस उपायुक्त (जोन तृतीय) अशोक कुमार सिंह ने डाइनामाइट न्यूज़ को बताया कि जिले में थाना दादरी क्षेत्र के कस्बा दादरी में सोमवार की शाम को भगवान जगन्नाथ की शोभायात्रा निकाली जा रही थी। इस दौरान आतिशबाजी हो रही थी और एक रॉकेट पटाखे ले जा रहे ई-रिक्शा पर जा गिरा।

उन्होंने बताया कि पटाखा गिरने से ई-रिक्शा में आग लग गई और विस्फोट हो गया जिससे दो युवक सलमान तथा शीशपाल घायल हो गए। दोनों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। उन्होंने बताया कि सलमान को दिल्ली के पंत अस्पताल ले जाया गया जहां आज तड़के उसने दम तोड़ दिया।

सिंह ने बताया कि मौके पर पहुंची दमकल विभाग की गाड़ियों ने आग पर काबू पा लिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Exit mobile version