महराजगंज: फरेंदा पशु अस्पताल और गौशाला में बड़ी लापरवाही उजागर

नोडल अधिकारी डॉक्टर हीरा लाल द्वारा पशु चिकित्सालय फरेंदा में जांच के दौरान उप पशु चिकित्साधिकारी दीनदयाल को कार्यों के प्रति लापरवाही पर कड़ी फटकार लगाई। पढ़े पूरी खबर डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 12 January 2024, 12:09 PM IST
google-preferred

फरेंदा (महाराजगंज): जनपद महराजगंज के नोडल अधिकारी विशेष सचिव सिंचाई एवं जल संसाधन विकास विभाग उत्तर प्रदेश शासन डॉ.हीरालाल तीन दिवसीय दौड़े के प्रथम दिन फरेंदा ब्लॉक के पशु चिकित्सालय एवं जिला पंचायत द्वारा सेमरा महराज में गौशाला, काजी हाउस का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान उनके द्वारा फरेंदा पशु चिकित्सालय पर मौजूद उप चिकित्साधिकारी दीनदयाल को उनके कार्यों के प्रति लापरवाही व क्षेत्र की विस्तृत जानकारी नहीं होने पर कड़ी फटकार लगाई गई।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार नोडल अधिकारी द्वारा जिला पंचायत के काजी हाउस व सेमरा महाराज के गौशाला को आवश्यक रंगाई,पुताई और रिकॉर्ड को अपडेट करने हेतु संबंधित कर्मचारियों को निर्देशित किया गया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता को जांच अधिकारी ने बताया कि मौजूदा समय में गौशाला में 19 गौ वंश रखे गए हैं सबका टीकाकरण और टैगिंग की गई है,फरेंदा ब्लॉक में किसानों को पशु पालन,बकरी पालन,पोल्ट्री आदि के बारे में विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं से जोड़ने हेतु निर्देशित किया गया।

उन्होंने कहा कि सभी योजनाओं के संचालित होने से लोगों को रोजगार मिलेगा और सभी का आय बढ़ेगा,पशुधन विकास के लिए सभी पशुओं का टीकाकरण और किसानों को जागरूक कर पालन की जानकारी देते हुए पशुपालन से जोड़ने हेतु निर्देशित किया गया।

नोडल अधिकारी ने यह भी निर्देशित किया कि किसी भी स्थिति में कोई निराश्रित गोवंशीय पशु खुले में न रहे शत प्रतिशत संरक्षण किया जाय।

नोडल अधिकारी के निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी फरेंदा रमेश कुमार,उप जिलाधिकारी न्यायिक मदन मोहन वर्मा,मुख्य पशु चिकित्साधिकारी यूं एन सिंह और जिला पंचायत केयर टेकर निजामुद्दीन सहित तमाम कर्मचारी मौजूद रहे।

Published : 
  • 12 January 2024, 12:09 PM IST

Related News

No related posts found.