महराजगंज के वीर शहीद जवान के घर अब तक नही पहुंचे जिले के बड़े अफसर और नेता, आक्रोश.. सीएम को बुलाने की मांग

कश्मीरी आतंकी हमले में शहीद हुए महराजगंज जिले के वीर सीआरपीएफ जवान के पैतृक घर पर मातम पसरा हुआ है और शुक्रवार को दोपहर 12 बजे तक जिला मुख्यालय से कोई भी बड़ा अफसर अब तक नहीं पहुंचा है। यही नही कोई जिम्मेदार बड़ा नेता सांसद या विधाय़क भी यहां खबर लिखे जाने तक नहीं पहुंचे हैं. तहसीलदार व बीडियो को भेज कोरम पूरा किया जा रहा है। यह सीएम के आदेशों का सरासर उल्लघंन है। इससे गांव वालों में भारी आक्रोश है। डाइनामाइट न्य़ूज़ एक्सक्लूसिव..

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 15 February 2019, 12:58 PM IST

महराजगंज: कश्मीरी आतंकी हमले में शहीद हुए महराजगंज जिले के वीर सीआरपीएफ जवान के पैतृक घर पर मातम पसरा हुआ है और शुक्रवार को दोपहर 12 बजे तक जिला मुख्यालय से कोई भी बड़ा अफसर अब तक नहीं पहुंचा है। यही नही कोई जिम्मेदार बड़ा नेता सांसद या विधाय़क भी यहां खबर लिखे जाने तक नहीं पहुंचे हैं. तहसीलदार व बीडियो को भेज कोरम पूरा किया जा रहा है। यह सीएम के आदेशों का सरासर उल्लघंन है। इससे गांव वालों में भारी आक्रोश है।

यह भी पढ़ें: महराजगंज जिले के वीर जवान पंकज त्रिपाठी कश्मीर के आतंकी हमले में हुए शहीद, मातम, मां का बुरा हाल

डाइनामाइट न्य़ूज़ संवाददाता से बातचीत में गांव वालों ने भारी नाराजगी जताते हुए कहा कि टीवी पर समाचार चल रहे हैं कि जिन भी जिलों के वीर जवान शहीद हुए हैं वहां पर रात में जिम्मेदार अफसर पहुंच सांत्वना दे रहे हैं लेकिन महराजगंज में अफसरों को शहीदों की न तो चिंता है और न ही सीएम के आदेशों की।

यह भी पढ़ें: कश्मीर आतंकी हमले के बाद यूपी सीएम का बयान आया सामने.. देखिये क्या कहा योगी आदित्यनाथ ने..

इससे भड़के गांव वाले अब सीएम को बुलाने की मांग कर रहे हैं। 

Published : 
  • 15 February 2019, 12:58 PM IST