Tech News: TP-Link ने Wi-Fi 8 की सफल टेस्टिंग की घोषणा, क्या बदलेगा इंटरनेट अनुभव?
TP-Link USA ने Wi-Fi 8 की सफल टेस्टिंग की घोषणा की है। Qualcomm और अन्य टेक कंपनियों के साथ मिलकर प्रोटोटाइप डिवाइस से डेटा भेजने और प्राप्त करने में सफलता मिली। Wi-Fi 8 तेज़, भरोसेमंद और स्थिर कनेक्शन देने वाली तकनीक है, जो 2028 में बाजार में उपलब्ध हो सकती है।