Site icon Hindi Dynamite News

अमेठी में मानवता शर्मसार, माता-पिता फूल सी बच्ची को फेंककर फरार

यूपी के अमेठी में नवजात बच्ची को पॉलिथिन में पैक कर फेंकने के बाद से हड़कंप मच गया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज की ये रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
अमेठी में मानवता शर्मसार, माता-पिता फूल सी बच्ची को फेंककर फरार

अमेठी: जिले में नवजात बच्ची को पॉलिथिन में पैक कर फेंकने का मामला सामने आया है। मानवता को शर्मसार कर देने वाली इस घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है। सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के मुताबिक मामला मुंशीगंज थाना क्षेत्र के दूबेपुर इकसरा का है। यहां किसी ने एक नवजात को पॉलिथिन में पैक कर फेंक दिया, जिससे लोगों में हड़कंप मच गया। सुबह गांव से बाहर टहलने निकले लोगों ने नवजात को देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी। 

सूचना मिलते ही आनन-फानन में पुलिस मौके पर पहुंची। इसके साथ ही नवजात को देखने के लिये ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई। फिलहाल पुलिस ने एम्बुलेंस बुलाकर नवजात बच्ची को इलाज के लिये जिला अस्पताल भिजवा दिया है। 
 

Exit mobile version