Site icon Hindi Dynamite News

‘ना धर्म के आधार पर आरक्षण मिलेगा, ना राम मंदिर पर फैसला पलटेगा’, बंगाल में PM मोदी ने विपक्ष पर चुन-चुनकर किए वार

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को बंगाल के बैरकपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए भ्रष्टाचार के मुद्दे पर ममता बनर्जी सरकार पर करारा प्रहार किया। पीएम ने कहा कि टीएमसी ने बंगाल को घोटाले का गढ़ बना दिया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
‘ना धर्म के आधार पर आरक्षण मिलेगा, ना राम मंदिर पर फैसला पलटेगा’, बंगाल में PM मोदी ने विपक्ष पर चुन-चुनकर किए वार

कोलकाता: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को बंगाल के बैरकपुर में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए भ्रष्टाचार के मुद्दे पर ममता बनर्जी सरकार पर करारा प्रहार किया। पीएम ने कहा कि टीएमसी ने बंगाल को घोटाले का गढ़ बना दिया है।

पीएम ने हाल में आई सीएजी (कैग) की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि टीएमसी सरकार ने 2.20 लाख करोड़ रुपये का कोई हिसाब ही नहीं दिया। उन्होंने इसे बड़ा घोटाला बताते हुए कहा कि मोदी किसी भी भ्रष्टाचारी को छोड़ने वाला नहीं है। जिसने भी भ्रष्टाचार किया है उसे जेल भेजा जाएगा। मोदी बंगाल में लूट की पाई- पाई का हिसाब लेगा।

बंगाल को पीएम ने दी पांच गारंटी

पीएम ने बंगाल को पांच गारंटी भी दी। मोदी ने कहा कि इंडी गठबंधन वाले सीएए कानून को खत्म करने की बातें कर रहे हैं लेकिन आज मैं डंके की चोट पर बंगाल को पांच गारंटी दे रहा हूं।

•    पहली गारंटी- जबतक मोदी है धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं दिया जाएगा।
•    दूसरी गारंटी- जबतक मोदी है एससी- एसटी व ओबीसी आरक्षण कोई खत्म नहीं कर पाएगा।
•    तीसरी गारंटी- जबतक मोदी है रामनवमी मनाने, भगवान राम की पूजा करने से आपको कोई रोक नहीं पाएगा।
•    चौथी गारंटी- जब तक मोदी है राम मंदिर पर सुप्रीम कोर्ट का जो फैसला है उस फैसले को कोई पलट नहीं पाएगा।
•    पांचवी गारंटी- जबतक मोदी है सीएए कानून को कोई भी रद्द नहीं कर पाएगा।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसारमोदी ने कहा कि एक समय था जब बंगाल घुसपैठियों के खिलाफ क्रांति किया करता था लेकिन आज टीएमसी के संरक्षण में यहां घुसपैठिए फल-फूल रहे हैं। आज स्थिति यह है कि बंगाल में अपनी आस्था का पालन करना भी गुनाह हो गया है। बंगाल में टीएमसी सरकार राम का नाम नहीं लेने देती है। इन लोगों (टीएमसी) ने बंगाल में हिंदुओं को दोयम दर्जे का नागरिक बनाकर रख दिया है।

तुष्टीकरण की ज़िद में इंडी गठबंधन एससी-एसटी व ओबीसी को मिलने वाला आरक्षण भी छीनना चाहती है। ये लोग कह रहे हैं कि आरक्षण अब मुसलमानों को दिया जाए। 

Exit mobile version