Site icon Hindi Dynamite News

नोटिस विवाद में नेहा सिंह राठौर का यूपी पुलिस पर सनसनीखेज आरोप: UPSC स्टूडेंट बन पुलिस ने जाल बिछा दिया मुझे नोटिस

यूपी पुलिस की नोटिस मिलने के बाद गायिका नेहा सिंह राठौर की पहली प्रतिक्रिया सामने आयी है। डाइनामाइट न्यूज़ पर सुनिये क्या कह रही हैं नेहा।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
नोटिस विवाद में नेहा सिंह राठौर का यूपी पुलिस पर सनसनीखेज आरोप: UPSC स्टूडेंट बन पुलिस ने जाल बिछा दिया मुझे नोटिस

नई दिल्ली: मैं अभी कानपुर पुलिस की नोटिस का अध्ययन कर रही हूं। मैं अपने वकील से बात करके ही इस नोटिस का जवाब पुलिस को दूंगी।

मैंने ऐसा कौन सा अपराध किया है? जो यूपी पुलिस मुझे पकड़ने और नोटिस देने आयी है वह भी पूरी तरह जाल बिछाकर।

यह भी पढ़ें: 'यूपी में का बा' की गायिका नेहा सिंह राठौर पर यूपी सरकार की निगाहें हुई टेढ़ी, पुलिस भेज थमाया नोटिस 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक कानपुर देहात की पुलिस ने 'यूपी में का बा' सीजन – 2 गाने को गाने वाली सिंगर नेहा सिंह राठौर को 160 CRPC के तहत एक नोटिस भेजा है।इस बारे में कानपुर देहात के अकबरपुर सीओ का कहना है कि ये नोटिस एक शिकायत के बाद भेजा गया है।

इससे समाज में वैमनस्यता फैल रही है। सीओ का कहना है कि नोटिस का जवाब मिलने के बाद आगे की कार्यवाही की जायेगी। 

Exit mobile version