नई दिल्ली: मैं अभी कानपुर पुलिस की नोटिस का अध्ययन कर रही हूं। मैं अपने वकील से बात करके ही इस नोटिस का जवाब पुलिस को दूंगी।
'यूपी में का बा' की गायिका नेहा सिंह राठौर पर यूपी सरकार की निगाहें हुईं टेढ़ी, पुलिस भेज थमाया 160 CRPC नोटिस pic.twitter.com/kbVvL32IGG
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) February 22, 2023
मैंने ऐसा कौन सा अपराध किया है? जो यूपी पुलिस मुझे पकड़ने और नोटिस देने आयी है वह भी पूरी तरह जाल बिछाकर।
डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक कानपुर देहात की पुलिस ने 'यूपी में का बा' सीजन – 2 गाने को गाने वाली सिंगर नेहा सिंह राठौर को 160 CRPC के तहत एक नोटिस भेजा है।इस बारे में कानपुर देहात के अकबरपुर सीओ का कहना है कि ये नोटिस एक शिकायत के बाद भेजा गया है।
चर्चित गायिका नेहा सिंह राठौर को नोटिस देने के मामले पर कानपुर देहात जिले के पुलिस क्षेत्राधिकारी का बयान आया सामने, सुनिये क्या कह रहे हैं सीओ? क्यों दिया गया है 160 CRPC नोटिस#nehasingh #upmekaba #नेहासिंहराठौर pic.twitter.com/N0bjAYi01n
— डाइनामाइट न्यूज़ हिंदी (@DNHindi) February 22, 2023
इससे समाज में वैमनस्यता फैल रही है। सीओ का कहना है कि नोटिस का जवाब मिलने के बाद आगे की कार्यवाही की जायेगी।

