Neeraj Chopra Wedding: कौन हैं गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा का दिल चुराने वाली Himani Mor? जानिए इनके बारे में सब कुछ

डीएन ब्यूरो

भारत के गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा ने हिमानी मोर के साथ शादी रचा ली है। जानिए कौन हैं हिमानी मोर। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

नीरज चोपड़ा ने की हिमानी मोर के साथ शादी
नीरज चोपड़ा ने की हिमानी मोर के साथ शादी


नई दिल्ली: भारत के गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा ने गुपचुप तरीके से शादी रचा ली है। उन्होंने अपनी शादी की फोटोज अपने इंस्टाग्राम से शेयर की है। उनकी दुल्हनिया का नाम हिमानी मोर है। अब ऐसे में हर किसी के मन में सवाल उठ रहा है कि कौन हैं हिमानी जिनके साथ नीरज चोपड़ा शादी के बंधन में बंध गए हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, दो बार ओलंपिक गोल्ड मेडल हासिल करने वाले नीरज चोपड़ा ने अपनी शादी की फोटोज शेयर करते हुए लिखा, जीवन के नए अध्याय की शुरुआत अपने परिवार के साथ की। हर उस आशीर्वाद के लिए आभारी हूं जो हमें इस पल में एक साथ लाया। प्यार से बंधे, हमेशा खुश। नीरज लव हिमानी। 

कैसा है कपल का लुक?

नीरज शादी में सफेद शेरवानी के साथ हल्के गुलाबी सेहरा में चार्मिंग लग रहे थे तो वहीं हिमानी कोरल पिंक लहंगे में बेहद खूबसूरत नज़र आ रही थीं। कपल ने एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी की है। खबरों की मानें तो नीरज ने हिमाचल प्रदेश में डेस्टिनेशन वेडिंग की है, जिसमें सिर्फ उनकी फैमिली और करीबी रिश्तेदार शामिल हुए थे। 

कौन हैं हिमानी मोर?

हिमानी मोर एक टेनिस प्लेयर हैं और सोनीपत की रहने वाली हैं। फिलहाल वह अमेरिका में रहती हैं। हिमानी ने अमेरिका में साउथईस्टर्न लुइसियाना यूनिवर्सिटी में पढ़ाई पूरी की और फ्रैंकलिन पियर्स यूनिवर्सिटी में टेनिस में पार्ट टाइम वोलेंटियर कोच के रूप में काम किया। 

वर्तमान में क्या करती हैं हिमानी?

अब हिमानी एमहर्स्ट कॉलेज में ग्रेजुएट असिस्टेंट के रूप में काम करती हैं। उनकी जिम्मेदारियों में कॉलेज की महिला टेनिस टीम को मैनेज करना, उनके ट्रेनिंग, शेड्यूलिंग, भर्ती और बजट की देखरेख करना शामिल है। इसके साथ ही वह मैककॉर्मैक इसेनबर्ग स्कूल ऑफ मैनेजमेंट से स्पोर्ट्स मैनेजमेंट एंड एडमिनिस्ट्रेशन की पढ़ाई कर रही हैं। अखिल भारतीय टेनिस महासंघ (एआईटीए) की वेबसाइट के अनुसार, 2018 में हिमानी की सर्वश्रेष्ठ राष्ट्रीय रैंकिंग एकल में 42 और युगल में 27 थी। उन्होंने 2018 में ही एआईटीए स्पर्धाओं में खेलना शुरू किया।

एथलीट परिवार से आती हैं हिमानी

हिमानी की जड़ें एक अन्य लोकप्रिय टेनिस स्टार, सुमित नागल के साथ जुड़ी हुई हैं, क्योंकि वे दोनों सोनीपत के लिटिल एंजल्स स्कूल में पढ़ते थे। खेल के प्रति हिमानी का जुनून उनके खून में है क्योंकि वह एथलीटों के परिवार से आती हैं और उनका भाई, हिमांशु एक टेनिस प्लेयर है।

सुनिये भोजपुरी के ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल क्या कह रहे हैं: