Site icon Hindi Dynamite News

Dantewada Naxal Encounter: दंतेवाड़ा-बीजापुर में 25 लाख की इनामी महिला नक्सली ढेर

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में सुरक्षाबलों ने सोमवार को मुठभेड़ में एक महिला माओवादी को मार गिराया। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Dantewada Naxal Encounter: दंतेवाड़ा-बीजापुर में 25 लाख की इनामी महिला नक्सली ढेर

रायपुर:  दंतेवाड़ा-बीजापुर के सीमावर्ती इलाके में सुरक्षाबलों की माओवादियों से सोमवार को मुठभेड़ हो गई। इस मुठभेड़ में एक महिला माओवादी मारी गई।  सुरक्षाबलों ने घटनास्थल से INSAS राइफल और अन्य हथियार बरामद किए हैं। इस साल बस्तर रेंज में अलग-अलग मुठभेड़ों में अब तक 119 नक्सलियों के शव बरामद किए जा चुके हैं।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार मृतक माओवादी की पहचान रेणुका उर्फ बानु के रूप में हुई है। जिस पर 25 लाख का इनाम था।

जानकारी के अनुसार सुरक्षा बलों की एक टीम माओवादियों के खिलाफ अभियान चला रही थी। इस दौरान माओवादियों और जवानों के बीच गोलीबारी शुरू हो गई। मुठभेड़ के बाद एक महिला माओवादी का शव बरामद हुआ है। 

अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ वाली जगह से अब तक एक इंसास राइफल, एक महिला माओवादी का शव, गोला बारूद और रोजमर्रा की जरूरत वाले अन्य सामान बरामद हुए है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र में मुठभेड़ और तलाश अभियान जारी है।

बता दें कि रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे से ठीक पहले 50 माओवादियों ने आत्मसमर्पण किया था। इन माओवादियों पर कुल 68 लाख रुपये का इनाम था। 

Exit mobile version