Site icon Hindi Dynamite News

उत्तराखंड में बदले 15 स्थानों के नाम, जानिये क्या है आपके शहर का नया नाम

उत्तराखंड सरकार ने ऐतिहासिक तौर पर बड़ा फैसला सुनाया है। 15 स्थानों के नाम बदल दिए गए है। आपके शहर का नया नाम क्या है जानने के लिए पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
उत्तराखंड में बदले 15 स्थानों के नाम, जानिये क्या है आपके शहर का नया नाम

देहरादून: उत्तराखंड सरकार ने ऐतिहासिक और सांस्कृतिक महत्व का कदम उठाते हुए राज्य के 15 स्थानों के नाम बदलने की घोषणा की है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने स्थानीय नागरिकों की भावनाओं और सांस्कृतिक विरासत को ध्यान में रखते हुए सोमवार को यह फैसला लिया।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक, सरकार का कहना है कि नए नामों से लोग भारतीय संस्कृति और इसके संरक्षण में योगदान देने वाले महापुरुषों से प्रेरणा ले सकेंगे। इस कदम से राष्ट्रवाद और गौरव की भावना को भी बढ़ावा मिलेगा।

हरिद्वार जिले में बदले गए नाम

औरंगजेबपुर →शिवाजी नगर
गाजीवाली → आर्य नगर
चांदपुर → ज्योतिबा फुले नगर
मोहम्मदपुर जाट→ मोहनपुर जाट
कुरसाली→ अम्बेडकर नगर
इदरीशपुर → नंदपुर
खानपुर→कृष्णपुर
अकबरपुर फाजलपुर → विजयनगर

देहरादून जिले में बदले गए नाम

मियांवाला (देहरादून नगर निगम) → रामजीवाला
पीरवाला (विकासनगर ब्लॉक) → केसरी नगर
चांदपुर खुर्द→ पृथ्वीराज नगर
अब्दुल्लापुर (सहसपुर ब्लॉक) → दक्षनगर

नैनीताल जिले में बदले गए नाम

नवाबी रोड → अटल मार्ग
पनचक्की से आईटीआई मार्ग → गुरु गोवलकर मार्ग

उधम सिंह नगर जिले में बदले गए नाम

नगर पंचायत सुल्तानपुर पट्टी → कौशल्या पुरी

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि उत्तराखंड की सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करने और नागरिकों को ऐतिहासिक महापुरुषों से जोड़ने के लिए यह बदलाव किया गया है।  सरकार को उम्मीद है कि इन बदलावों से राज्य में सांस्कृतिक चेतना और राष्ट्रीय गौरव की भावना मजबूत होगी।

 

Exit mobile version