Nagaland: राज्यपाल ला गणेशन ने कहा है कि गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा किसी भी समृद्ध समाज का आधार होती है

नगालैंड के राज्यपाल ला गणेशन ने कहा है कि गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा किसी भी समृद्ध समाज का आधार होती है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 30 September 2023, 1:32 PM IST
google-preferred

कोहिमा: नगालैंड के राज्यपाल ला गणेशन ने कहा है कि गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा किसी भी समृद्ध समाज का आधार होती है।

मुख्यमंत्री नेफ्यू रियो के गृह निर्वाचन क्षेत्र कोहिमा अंतर्गत बोत्सा पीएचसी सह आयुष्मान भव मेला के नए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) भवन के उद्धाटन समारोह में राज्यपाल ने शुक्रवार को कहा कि यह लोगों को व्यापक स्वास्थ्य देखभाल प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार राज्यपाल ने सभी को सहयोग के महत्व की याद दिलायी, चाहे वह सरकारी निकाय हों, स्वास्थ्य सेवा प्रदाता हों या जनता। उन्होंने कहा, 'हमें आगे बढ़ते हुए सभी के लिए स्वास्थ्य के सपने को साकार करने के लिए मिलकर काम करने की आवश्यकता है।'

उन्होंने कहा, 'हमारा लक्ष्य न केवल बीमारियों का इलाज करना है बल्कि कल्याण की संपूर्ण संस्कृति को बढ़ावा देना है। हमारा प्रयास एहतियाती और उपचारात्मक स्वास्थ्य समाधान प्रभावी तरीके से प्रदान करने की दिशा में निर्देशित होना चाहिए। हमारा मार्गदर्शक सिद्धांत है कि साधारण रोकथाम इलाज से बेहतर है। आइए हम सब मिलकर काम करें ताकि एक स्वस्थ्य जीवन शैली को बढ़ावा दे सकें, यही आयुष्मान भव: अभियान का असली सार है।'

मुख्यमंत्री रियो ने इस मौके पर उम्मीद जतायी की कि पीएचसी बेहतर चिकित्सा सुविधाएं प्रदान करेगा और जनता से सुविधाओं का लाभ उठाने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि बीमारियों का सीधा संबंध हमारी जीवनशैली और खान-पान से है। उन्होंने सभी से संतुलित आहार और उचित जीवनशैली बनाए रखने का आग्रह किया।

उन्होंने मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना के महत्व पर भी जोर दिया और सभी से इस सुविधा का लाभ उठाने का आग्रह किया, जिससे न केवल आम जनता बल्कि सरकारी कर्मचारियों का भी बोझ कम होगा।

नगालैंड के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री, पी पाइवांग कोन्याक ने कहा कि 'आयुष्मान भवः' अभियान को राष्ट्रपति द्वारा 13 सितंबर को डिजिटल तरीके से शुरु किया गया था और 17 सितंबर से यह अभियान पूरे देश में मिशन मोड में लागू किया गया।

Published : 
  • 30 September 2023, 1:32 PM IST

Related News

No related posts found.