मुज़फ्फरनगर: पुलिस ने साइकिल चोर गिरोह का किया पर्दाफाश, एक गिरफ्तार

थाना नई मंडी पुलिस ने एक शातिर साइकिल चोर गिरोह पर्दाफाश करते हुए एक कुख्यात को गिरफ्तार किया, जिसे जेल भेज दिया गया है। इस मामले में एक आरोपी फरार है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। पूरी खबर..

Updated : 27 May 2018, 4:55 PM IST
google-preferred

मुज़फ्फरनगर: थाना नई मंडी पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने साइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए एक कुख्यात आरोपी को गिरफ्तार किया। इस मामले में एक आरोपी फरार है। गिरफ्तार आरोपी को जेल भेज दिया गया है।

एसपी सिटी ओमबीर सिंह ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि थाना नई मंडी प्रभारी हरशरण शर्मा के नेतृत्व में एसआई अजय कुमार ने मुखबिर की सूचना पर साइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश किया। पुलिस ने पकड़े गए आरोपी की निशानदेही पर 25 साइकिलें बरामद की है। 

थाना नई मंडी प्रभारी का कहना है कि पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुटी हुई है। जल्द ही फरार आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
 

Published : 
  • 27 May 2018, 4:55 PM IST

Related News

No related posts found.