मुजफ्फरनगर: थाना भोपा क्षेत्र के भोकरहेडी-सीकरी मार्ग पर पुलिस और बदमाशों के बीच फिर एक अन्य मुठभेड़ की खबर है। लूट को अंजाम देकर भाग रहे बदमाशों ने पुलिस की गाड़ी पर फायरिंग की। पुलिस ने बदमाशों को चारों ओर से घेर लिया है। दोनो तरफ से फायरिंग जारी होने की खबरें हैं।
यह भी पढ़ें: मुजफ्फरनगर-पुलिस मुठभेड़ में 5 कुख्यात बदमाश गिरफ्तार, दो घायल
क्षेत्र में अपराध की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही है। मुजफ्फरनगर की खतौली पुलिस ने आज सुबह भी खतौली बाईपास पर एक मुठभेड़ के दौरान तीन 20 हजार के इनामी कुख्यात समेत कुल पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया। इनमें से दो इनामी बदमाश मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली लगने से घायल हो गये। पुलिस ने इनके कब्जे से अवैध हथियार भी बरामद किये।

