ठग्स ऑफ हिंदुस्तान में कटरीना का कातिलाना अंदाज, देखें.. सेक्सी वीडियो
ठग्स ऑफ हिंदुस्तान फिल्म में कैटरीना कैफ का फिर एक बार कातिलाना अंदाज दर्शकों को देखने को मिलेगा। सुरैया जान के अंदाज में कैटरीना के इस दिलकश अंदाज को यहां आप देख सकते हैं। डाइनामाइट न्यूज़ की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट
![कैटरीना कैफ](https://static.dynamitenews.com/images/2018/09/21/mumbai-thugs-of-hindostan-first-of-katrina-kaif-as-suraiyya/5ba4cdf14f40f.jpeg)
मुंबई: फिल्म 'ठग्स ऑफ हिंदुस्तान' की चर्चा काफी लंबे समय से चल रही है, फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदुस्तान’ का एक पोस्टर जारी कर दिया गया है। इस पोस्टर में कटरीना कैफ देशी अंदाज में नजर आ रही हैं। कैटरीना अपने इस अंदाज में काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं।
यह भी पढ़ें: 65 के भजन सम्राट की 37 साल छोटी गलफ्रेंड.. सोशल मीडिया यूजर्स ले रहे मजे
यह भी पढ़ें |
रिलीज़ से पहले विवादों में घिरी फिल्म 'ठग्स ऑफ़ हिंदुस्तान', जानें क्या है वजह
कैटरीना के इस लुक के मोशन पोस्टर को रिलीज करते हुए आमिर खान ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा है, 'सुरैया जान.... सबसे खूबसूरत ठग ! 'धूम 3' के वक्त से मेरा दिल इनपे आया हुआ है... पर कहने की हिम्मत कभी नहीं हुई. कोई अगर इन्हें ये बता दे तो बड़ी मेहेरबानी होगी...'
सुरैया जान.... सबसे खूबसूरत ठग ! धूम ३ के वक़्त से मेरा दिल इनपे आया हुआ है... पर कहने की हिम्मत कभी नहीं हुई. कोई अगर इन्हें ये बता दे तो बड़ी मेहेरबानी होगी ;-)#ThugsOfHindostan | @yrf | @TOHtheFilm | @SrBachchan | @fattysanashaikh | #KatrinaKaif https://t.co/wCEgwWUb2P
— Aamir Khan (@aamir_khan) September 21, 2018
यह भी पढ़ें |
फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान’ में अमिताभ और आमिर के साथ नजर आएंगी कैटरीना कैफ
यह भी पढ़ें: करण जौहर की वजह से आलिया को गंवाना पड़ा अच्छा मौका, जाने आखिर क्यों
आपको बता दें कि इस फिल्म में नजर आने वाले अमिताभ बच्चन और फातिमा सना शेख का लुक सामने आ चुका है। ठग्स ऑफ हिंदुस्तान दिवाली के मौके पर रिलीज हो रही है। फिल्म में अमिताभ बच्चन आमिर खान, फातिमा शेख और कटरीना कैफ मुख्य किरदार में हैं।