INS Visakhapatnam: राजनाथ सिंह ने नौसेना को सौंपा शक्तिशाली मिसाइलों से लैस आइएनएस विशाखापत्तनम, जानिये इसकी खासियत

भारतीय नौसेना को शक्तिशाली मिसाइलों से लैस एक और बड़ा जंगी जहाज आइएनएस विशाखापत्तनम मिल गया है। डाइनामाइट न्यूज की रिपोर्ट में जानिये इस स्वदेशी युद्धपोत की कुछ बड़ी बातें

Updated : 21 November 2021, 12:58 PM IST
google-preferred

मुंबई/नई दिल्‍ली: भारतीय नौसेना को शक्तिशाली मिसाइलों से लैस एक और बड़ा जंगी जहाज मिल गया है। इसके शामिल होते ही नौसेना को एक और ताकत मिली है। मुंबई डाकयार्ड में आयोजित समारोह में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को मुंबई में नौसेना को पहला स्‍वदेशी गाइडेड मिसाइल डिस्‍ट्रॉयर पोत ‘पी15बी’ आईएनएस सौंपा है। आइएनएस विशाखापत्तनम अत्याधुनिक मिसाइलों और पनडुब्बी रोधी राकेटों समेत उच्च तकनीक से लैस है।

डाइनामाइट न्यूज की इस रिपोर्ट में जानिये आइएनएस विशाखापत्तनम की कुछ बड़ी बातें। 

1) आइएनएस विशाखापत्तनम पोत का निर्माण स्वदेशी युद्धपोत निर्माण कार्यक्रमों के मद्देनजर सरकार और नौसेना ने मिलकर किया है, जो इस दिशा में एक मील का पत्थर है। 

2) आइएनएस विशाखापत्तनम सतह से सतह और सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइलों और घातक हथियारों तथा सेंसर से लैस है। 

3) आइएनएस विशाखापत्तनम का निर्माण स्वदेशी स्टील डीएमआर 249ए का उपयोग करके किया गया है। यह भारत में निर्मित सबसे बड़े विध्वंसक में से एक है।

4) आईएनएस विशाखापट्टनम (INS Visakhapatnam) की लंबाई 163 मीटर, चौड़ाई 17 मीटर और वजन 7400 टन है। इसकी अधिकतम रफ्तार 55.56 किलोमीटर प्रतिघंटा है। इसे चार अलग-अलग गैस टर्बाइन इंजन से बड़ी ताकत मिलती है।

5) मुंबई के मझगांव डॉक पर तैयार हुआ पहला स्वदेशी गाइडेड मिसाइल डिस्‍ट्रॉयर पोत पी15बी 'विशाखापट्टनम' 28 अक्टूबर को भारतीय नौसना को सौंपा गया था। 

6) यह 35,000 करोड़ रुपये की परियोजना15बी का पहला विध्वंसक पोत है। इस परियोजना के तहत कुल चार युद्धपोत बनाए जा रहे हैं।

7) आइएनएस विशाखापत्तनम को भारत में बने सबसे शक्तिशाली युद्धपोतों में से एक है। यह गाइडेड मिसाइल डिस्ट्रायर है।

Published : 
  • 21 November 2021, 12:58 PM IST

Related News

No related posts found.