मुंबई: बॉलीवुड के युवा अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के रहस्य से पर्दा उठाने के लिये सीबीआई टीम मुंबई में है। सीबीआई द्वारा इस केस में सुशांत से जुड़े कई लोगों से अब तक पूछताछ की जा चुकी है। लेकिन इस केस में सबसे ज्यादा चर्चाओं में रहने वाली सुशांत की गर्लफ्रेंड रह चुकी रिया चक्रवर्ती अब भी सीबीआई की पूछताछ से बाहर है, जिसे आज सीबीआई समन भेज सकती है।
सोमवार को आज सीबीआई टीम द्वारा सुशांत के दोस्त और फ्लैट में सुशांत के साथ रहने वाले सिद्धार्थ पिठानी से पूछताछ की जा रही है। सिद्धार्थ से DRDO गेस्ट हाउस में सीबीआई से पूछताछ की जा रही है। इसके अलावा सुशांत के हाउस स्टाफ नीरज और दोस्त सिद्धार्थ पिठानी भी सीबीआई की पूछताछ की अहम कड़ियां हैं। इन सबके बाद सीबीआई रिया से पूछताछ कर सकती है।
माना जा रहा है कि सीबीआई टीम द्वारा आज ही रिया चक्रवर्ती से कभी भी पूछताछ की जा सकती है। इससे पहले ईडी की टीम भी उससे दो बार पूछताछ कर चुकी है। सुशांत के पिता द्वारा पटना में रिया के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गयी है, इसलिये भी सीबीआई के लिये रिया इस केस की अहम कड़ी है।
सीबीआई सुशांत की मौत वाले दिन उनके फ्लैट में मौजूद हाउस स्टाफ और दोस्त सिद्धार्थ पिठानी से पूछताछ के बाद आज रिया को समन भेजकर पूछताछ के लिए बुला सकती है। रिया को इस पूछताछ में सीबीआई के कई अहम सवालों का जबाव देना होगा।
इस बीच सोमवार को रिया चक्रवर्ती के वकील सतीश मानशिंदे ने कहा कि रिया और उसके परिवार को आभी तक सीबीआई द्वारा किसी तरह का समन नहीं भेजा गया है। यदि उन्हें किसी तरह का समन मिलता है तो वे पूछताछ के लिये सीबीआई के समक्ष उपस्थित होने को तैयार हैं।

