Site icon Hindi Dynamite News

Mumbai Airport: साबुन में छुपाकर लाए 3 किलों कोकीन, मुंबई एयरपोर्ट पर ऐसे DRI हत्थे चढ़े तस्कर

DRI ने मुंबई एयरपोर्ट पर एक व्यक्ति को पकड़ा है, जिसके सामान से 3.36 किलोग्राम कोकीन साबुन की शक्ल में बरामद किया है। जानिए पूरा मामला डाइनामाइट न्यूज़ पर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Mumbai Airport: साबुन में छुपाकर लाए 3 किलों कोकीन, मुंबई एयरपोर्ट पर ऐसे DRI हत्थे चढ़े तस्कर

मुंबई: हम हर बार तस्करी करने के नए-नए से देखते है। ऐसा कुछ मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर देखने को मिला। यहां डिपार्टमेंट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस यानी DRI ने अदिदि अबाबा से आए एक भारतीय यात्री के पास से 33 करोड़ 60 लाख रुपए की कोकीन जब्त की है।

आधिकारियों ने बताया कि, तस्कर ने साबुन की शक्ल में 3360 किलो ड्रग्स छुपा कर लाया थे। 

सीमा शुल्क अधिकारी ने आगे कहा कि कोकीन को उसके सामान में 16 छोटे बक्सों में साबुन की परत की तरह मोम के नीचे छुपाया गया था।

आरोपी बुधवार को इथोपियन एयरलाइंस की फ्लाइट से अदीस अबाबा से मुंबई पहुंचे थे।

अधिकारियों ने आगे कहा, "DRI ने बुधवार 1 फरवरी को इथियोपियन एयरलाइंस की फ्लाइट ET-640 से अदीस अबाबा से मुंबई आने वाले एक भारतीय नागरिक को CSMI हवाई अड्डे मुंबई पर रोका और उसके सामान से 3.36 KG कोकीन बरामद किया गया, जिसे साबुन की मोम जैसी परत के नीचे छुपाया गया था।"

Exit mobile version