Mukhtar Ansari: मुख्तार अंसारी माफिया या मसीहा? किन्नर श्वेता और भाजपा नेता में जंग, देखिये Viral Video

माफिया से नेता बने मुख्तार अंसारी अब इस दुनिया को अलविदा कह चुका है। मुख्तार के माफिया और मसीहा के सवाल पर किन्नर और भाजपा नेता में भिड़ंत हो गई। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 2 April 2024, 6:47 PM IST
google-preferred

मऊ: मुख्तार अंसारी अब इस दुनिया को अलविदा कह चुका है। लेकिन मुख्यार के चाहने वाले अब भी उसे मसीहा कह रहे है। मुख्तार के माफिया और मसीहा का सवाल तूल पतड़ता जा रहा है और इस पर विवाद भी सामने आ रहा है। इसी सवाल को लेकर मंगलवार को किन्नर और भाजपा नेता में भिड़ंत हो गई।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार जिला मुख्यालय स्थित कलेक्ट्रेट में किन्नर सुरेंद्र उर्फ श्वेता और भाजपा नेता छोटे लाल के बीच मुख्तार ‘अंसारी माफिया या मसीहा’ के सवाल पर जबरदस्त जुबानी जंग देखने को मिली।

दोनों के बीच एक बार यह बहस इतनी तीखी हो गई मामला मारपीट के करीब जा पहुंचा। 

दोनों के बीच हुई जुबानी जंग का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Published :