बड़े पर्दे पर धमाल मचाने आ रही हैं टीवी की नागिन मौनी रॉय

कलर्स टीवी के पॉपुलर शो ‘नागिन 2’ में ‘शिवांगी’ का किरदार निभाने वाली टीवी एक्ट्रेस मौनी रॉय के सितारे इन दिनों बुलंदियों पर हैं। टीवी सीरियल में लोकप्रियता हासिल करने के बाद मौनी अब बाॉलीवुड के इस एक्टर के साथ धमाल मचाने वाली है।

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 22 May 2017, 12:29 PM IST

मुंबई: टीवी की 'नागिन' यानी मौनी रॉय  को लेकर खबर है कि वो बॉलीवुड के खिलाड़ी यानि अक्षय कुमार की फिल्म से बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी। बता दें कि इस मूवी का नाम 'गोल्ड' होगा, तो वहीं ये भी खबर है कि इस फिल्म का डायरेक्शन रीमा कागती करेंगी।

अगर इस मूवी की कहानी की बात करे तो इसकी कहानी भारतीय हॉकी टीम के कोच बलबीर सिंह पर बेस्ड है। बता दें कि बलवीर ने देश को साल 1948, 1952 और 1956 के ओलंपिक में गोल्ड मेडल दिलाए थे। यह फिल्म फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी की कंपनी एक्सेल एंटरटेनमेंट के तहत प्रोडयूस की जाएंगी। उम्मीद की जा रही है कि यह फिल्म साल 2018 में रिलीज होगी।

अक्षय कुमार और मौनी रॉय  

कुछ दिनो पहले ऐसी खबरें भी थी कि बालीवुड के सुपरस्टार सलमान खान मौनी को बॉलीवुड में लॉन्च करने की तैयारी में हैं। मौनी और सलमान के बीच काफी दोस्ती है शायद यहीं वजह है कि 'बिग बॉस 10' में मौनी परफॉर्म भी कर चुकी हैं।

Published : 
  • 22 May 2017, 12:29 PM IST