Site icon Hindi Dynamite News

Newly Married Couples को Raebareli में मिलेगा ये खास गिफ्ट

रायबरेली जनपद में नव-विवाहित जोड़ों के लिये शासन द्वारा एक खास गिफ्ट दिया जायेगा। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Newly Married Couples को Raebareli में मिलेगा ये खास गिफ्ट

रायबरेली: मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नवीन चंद्रा ने बताया है कि मिशन निदेशक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन उत्तर प्रदेश के निर्देशानुसार जनपद रायबरेली में परिवार नियोजन के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए 18 से 31 जनवरी तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक मिशन परिवार विकास अभियान के तहत नव-विवाहित जोड़ों को शगुन किट भी बांटी जाएगी। इस दौरान सास बेटा बहू सम्मेलन भी आयोजित किए जाएंगे जिनमें परिवार नियोजन के महत्व पर चर्चा होगी।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ नवीन चंद्रा ने बताया कि सुदूर ग्रामीण के पिछड़े क्षेत्रों में इस पखवाड़े में विशेष जागरूकता अभियान चलाया जाएगा और आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को परिवार नियोजन के साधनों के बारे में जानकारी देंगी। 

स्वास्थ्य कर्मी लोगों को परिवार नियोजन की जानकारी देने के साथ ही गर्भ निरोधक साधन भी उपलब्ध कराएंगे।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा सारथी वाहन को हरि झंडी दिखाकर प्रचार प्रसार हेतु रवाना किया गया। सारथी वाहन की मदद से शहर व ग्रामीण क्षेत्रों में परिवार नियोजन से संबंधित जानकारी दी जाएगी।

इस अवसर पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अरुण कुमार, डॉ अरविंद कुमार, डॉ राकेश कुमार, राकेश प्रताप, डी एस अस्थाना, अंजलि, रत्नाकर पांडे, हिमांशु श्रीवास्तव, सर्वेश कुमार, संतोष सिंह, पूनम, विकास वर्मा इत्यादि उपस्थित रहे।

Exit mobile version