Site icon Hindi Dynamite News

Bihar Crime: बिहार में मॉब लिंचिंग से हड़कंप, मामूली विवाद बना कई मौतों का कारण

बिहार के औरंगाबाद से मॉब लिंचिंग की घटना सामने आई है। कई लोगों की मौत के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट।
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Bihar Crime: बिहार में मॉब लिंचिंग से हड़कंप, मामूली विवाद बना कई मौतों का कारण

पटनाः बिहार के औरंगाबाद से मॉब लिंचिंग की घटना सामने आई है। कई लोगों की मौत के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने पहले एक बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या कर दी। हत्या के बाद लोग भड़क गए और दो बदमाशों को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, नबीनगर कोतवाली के तेतरिया मोड़ के समीप बदमाशों द्वारा महुअरी गांव निवासी रामशरण चौहान को गोली मार दी गई। जिसके बाद ग्रामीणों ने कार सवार दो बदमाशों को मौत के घाट उतार दिया। औरंगाबाद पुलिस अधीक्षक स्वप्ना गौतम मेश्राम ने तीन लोगों की मौत को कन्फर्म किया है।

जानिए क्या है पूरा मामला

बताया जा रहा है कि बदमाशों का दुकानदार से दुकान के आगे गाड़ी पार्क करने को लेकर विवाद हुआ। बात बढ़ने पर बदमाशों ने दुकानदार पर गोली चला दी। गनीमत से दुकानदार तो बच गया लेकिन बगल में बैठे रामशरण चौहान नहीं बच पाए। अस्पताल ले जाते वक्त उनकी मौत हो गई। 

भीड़ ने बदमाशों की जमकर की पिटाई

गोली की आवाज सुनकर ग्रामीण इकट्ठा हो गए और बदमाशों पर टूट पड़े। जिससे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दो की हालत गंभीर बताई जा रही है। 

मंत्री के गांव में डबल मर्डर

बिहार में अपराध का ग्राफ दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। सासाराम के अगरेर थाना क्षेत्र स्थित आकाशी गांव में डबल मर्डर का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, रविवार को बच्चे का शव मिलने के बाद लोगों ने एक महिला की बेरहमी से हत्या कर दी। घटना ने क्षेत्र का माहौल तनावपूर्ण बना दिया है। बता दें कि नीतीश सरकार की मंत्री अनिता देवी आकाशी गांव की है। 

बताया जा रहा है कि आकाशी गांव निवासी जग्गू सिंह का नाबालिग बेटा शिवम कुमार रविवार को लापता हो गया था। परिवार ने जब उसकी तलाश शुरू की तो उसका शव दशरथ सिंह के घर के समीप मिला। शव देख लोग भड़क गए और दशरथ सिंह के घर में घुसकर मारपीट करने लगे। इसी घटना में दशरथ सिंह की पत्नी चिंता देवी की मौत हो गई।

 

Exit mobile version