किसान मजदूर मोर्चा की बैठक सम्पन्न, किसान मजदूर आयोग ने फिर की ये मांग

फतेहपुर के बिंदकी नगर के ललौली चौराहे स्थित कार्यालय में किसान मजदूर मोर्चा की बैठक आयोजित की गई। यहां पर किसानों ने इस मुद्दे की मांग की है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 21 March 2025, 4:13 PM IST

फतेहपुर: बिंदकी नगर के ललौली चौराहा स्थित कार्यालय में किसान मजदूर मोर्चा की बैठक आयोजित की गई। बैठक में संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमर सिंह पटेल बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए। उन्होंने किसानों और मजदूरों के हित में किसान मजदूर आयोग के गठन की मांग दोहराई। साथ ही खाद, बीज और कीटनाशकों की बढ़ती कीमतों पर चिंता जताते हुए सरकार से इनके दाम कम करने की अपील की।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, राष्ट्रीय अध्यक्ष अमर सिंह पटेल ने कहा कि किसान मजदूर आयोग के गठन की मांग लंबे समय से चल रही है, लेकिन सरकार इस ओर ध्यान नहीं दे रही है। उन्होंने कहा कि महंगी खाद, दवाइयां और बीज किसानों की कमर तोड़ रहे हैं। सरकार को किसानों की समस्याओं को प्राथमिकता देनी चाहिए और इनके दाम तत्काल कम करने चाहिए।

उन्होंने कहा कि पूरे प्रदेश में संगठन को मजबूत करने का काम तेजी से चल रहा है। बैठक में प्रदेश सचिव महावीर गौतम और मंडल सचिव सिद्ध गोपाल भी मौजूद रहे।

इस मौके पर अरविंद पटेल, रामलाल पासवान, रामसखी पासवान, सिया दुलारी, राम बहादुर कुशवाहा, इंद्रपाल, कारी बाबू सिंह पटेल, ननकी पासवान, ओम प्रकाश, संगीता देवी, राजू, सुशीला, नीरज कुमार गौतम, प्रियंका पाल, अनुज कुमार पटेल, मोमिना खान, विजय पाल पासवान और जागेश्वर समेत कई सदस्य मौजूद रहे।

Published : 
  • 21 March 2025, 4:13 PM IST