Site icon Hindi Dynamite News

किसान आंदोलन से जुड़ी बड़ी खबर, सरकार के साथ हुई बैठक, अब ये निकला नतीजा

गौतमबुद्ध नगर के किसानों का आंदोलन शुरू होने से पहले ख़त्म हो गया। किसानों की समस्याओं पर ग्रेटर नोएडा में सरकार के साथ एक बड़ी बैठक हुई। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
किसान आंदोलन से जुड़ी बड़ी खबर, सरकार के साथ हुई बैठक, अब ये निकला नतीजा

ग्रेटर नोएडा: एक बार फिर जिले में किसानों का मुद्दा उठ गया है। जिस मामले में किसानों को जेल भेजा गया, उसी मामले ने एक बार फिर चर्चा शुरू हो गई है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव (औद्योगिक विकास) आलोक कुमार की अध्यक्षता में संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) से जुड़े 14 किसान संगठनों के प्रतिनिधियों और यमुना विकास प्राधिकरण के अधिकारियों के बीच एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। इस वार्ता में किसानों ने 10 प्रतिशत विकसित प्लॉट दिए जाने और नए भूमि अधिग्रहण कानून के सभी लाभों को सुनिश्चित करने की मांग को मजबूती से रखा। यमुना विकास प्राधिकरण के सीईओ की उपस्थिति में हुई इस चर्चा को बेहद सकारात्मक माना जा रहा है।

किसानों की प्रमुख मांगें 

संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) द्वारा जारी बयान में बताया गया कि किसान संगठन लंबे समय से 10 प्रतिशत विकसित प्लॉट देने की मांग कर रहे हैं। इसके साथ ही 1 जनवरी 2014 से लागू नए भूमि अधिग्रहण कानून 2013 के तहत किसानों को बाजार दर का चार गुना मुआवजा, 20 प्रतिशत विकसित प्लॉट, रोजगार और पुनर्वास के लाभ दिए जाने की भी मांग रखी गई।

10 सालों से परेशान था किसान

किसानों ने इस वार्ता में संबंधित दस्तावेजों के साथ अपना पक्ष मजबूती से रखा। किसानों का कहना है कि पिछले 10 वर्षों से सर्किल रेट में कोई वृद्धि नहीं हुई है, जबकि नियमों के अनुसार हर वर्ष 10 प्रतिशत बढ़ोतरी होनी चाहिए थी। ऐसे में वर्तमान समय में सर्किल दरों में 100 प्रतिशत वृद्धि आवश्यक है। वार्ता में इस विषय पर भी गहन चर्चा हुई और प्रशासनिक अधिकारियों ने इस पर सकारात्मक रुख अपनाया।

नई वार्ताओं का दिया भरोसा

जिले में यमुना प्राधिकरण के अलावा अन्य तीनों विकास प्राधिकरणों और दर्जनों अन्य परियोजनाओं से प्रभावित किसानों की समस्याओं पर चर्चा करने के लिए प्रशासन ने 10 अप्रैल से पहले अलग-अलग वार्ताएं कराने का आश्वासन दिया है। इन परियोजनाओं में NTPC, UPSIDA, ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे, दादरी बाईपास, रेलवे परियोजनाएं, अंसल बिल्डर, हाइटेक बिल्डर, जेपी बिल्डर, शिव नाडार, अंबुजा बिरला सीमेंट, सेतु निगम, बिजली-पाइपलाइन परियोजनाएं, जेवर एयरपोर्ट, डीएमआईसी और डीएफसीसी परियोजनाएं शामिल हैं।

वार्ता में शामिल प्रमुख किसान संगठन

आज हुई बैठक में भारतीय किसान यूनियन (टिकैत), भाकियू महात्मा टिकैत, भाकियू भानु, भाकियू मंच, भाकियू अजगर, भाकियू संपूर्ण भारत, भाकियू कृषक शक्ति, भाकियू अखंड, भाकियू एकता, किसान मजदूर संघर्ष मोर्चा, किसान एकता महासंघ, किसान बेरोजगार सभा और जय जवान जय किसान मोर्चा के नेता उपस्थित रहे।

Exit mobile version