मऊ: युवती से रेप के मामले में फरार आरोपी ने पुलिस को दिया चकमा, इस तरह किया सरेंडर

दुष्कर्म के एक मामले में फरार चल रहे आरोपी ने पुलिस को चकमा देते हुए मऊ जिला स्थित सीजेएम कोर्ट में सरेंडर किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट

Post Published By: डीएन ब्यूरो
Updated : 24 January 2024, 4:02 PM IST

मऊ: उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में युवती के साथ दुष्कर्म के एक मामले में फरार चल रहे आरोपी ने बुधवार को दीवानी कचहरी के सीजेएम कोर्ट में सरेंडर किया। पुलिस ने आरोपी को वहां से जेल भेज दिया। 

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के मुताबिक यह मामला सरायलखंसी थाना क्षेत्र का है। आरोपी अमित कुमार ने एक युवती के साथ दुष्कर्म किया। आरोपी ने दुष्कर्म के बारे में किसी को बताने पर युवती को भयंकर परिणाम भुगतने की भी धमकी दी थी।

यह भी पढ़ें: फरार IPS और गया के पूर्व SSP आदित्य कुमार ने किया सरेंडर, कोर्ट ने भेजा जेल, जानिये पूरा अपडेट

युवती और उसके परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज की थी। संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज होने के बाद आरोपी गिरफ्तारी के भय से फरार हो गया। पुलिस लंबे समय से आरोपी की तलाश कर रही थी और आरोपी पुलिस की नजरों से बचता रहा।

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी ने सीजेएम कोर्ट में सरेंडर कर दिया, जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है।

Published : 
  • 24 January 2024, 4:02 PM IST