Site icon Hindi Dynamite News

मऊ: डीएम ने गुंडा एक्ट के तहत 25 लोगों को किया जिला बदर

उत्तर प्रदेश के मऊ जिले में डीएम ने गुंडा एक्ट के तहत 25 लोगों को जिला बदर किया है। पढ़िये डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
मऊ: डीएम ने गुंडा एक्ट के तहत 25 लोगों को किया जिला बदर

मऊ: जिलाधिकारी प्रवीण मिश्र ने शनिवार को गुंडा एक्ट के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए 25 लोगों को जिला बदर तथा 15 लोगों को थाने में हाजिर होने के निर्देश दिए।

यह भी पढ़ें: आठ आरोपियों के खिलाफ गुंडा एक्ट की कार्रवाई

डाइनामाइट न्यूज संवाददाता के अनुसार डीएम ने गुंडा एक्ट के तहत एक व्यक्ति को तीन माह, एक व्यक्ति को चार माह एवं 23 लोगों को 6 माह के लिए जिला बदर करने का निर्देश दिया। इसी के साथ 15 लोगों को पाबंद करते हुए थाने पर हाजिरी लगाने के आदेश दिए हैं।

उन्होंने जिला बदर किए गए लोगों पर कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए। इसके अलावा थाने पर नियमित उपस्थिति दर्ज कराने हेतु आवश्यक कार्रवाई करने को भी कहा।

यह भी पढ़ें: मऊ के नये एसपी इलमारन जी ने कार्यभार संभालते ही बदमाशों को दी चेतवानी 

इन सभी अपराधियों पर अलग-अलग थानों में कई आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। 

जिलाधिकारी ने पुलिस अधीक्षक को इनके निष्कासन अवधि के दौरान इन पर कड़ी नजर रखने एवं जनपद की सीमा में प्रवेश न करने के लिए व्यवस्था सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।

Exit mobile version