Site icon Hindi Dynamite News

सड़क पर स्ट्रीट लाइट चोरी, मास्टरमाइंड पर पुलिस ने कसा शिकंजा

फतेहपुर जिले चोरी के मामले बढ़ते जा रहे हैं। सड़क पर स्ट्रीट लाइट चोरी मामले में पुलिस ने एक्शन लिया है। डाइनामाइट न्यूज़ में पढ़िए पूरी खबर
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
सड़क पर स्ट्रीट लाइट चोरी, मास्टरमाइंड पर पुलिस ने कसा शिकंजा

फतेहपुर: जिले के कोतवाली नगर थाना क्षेत्र में पुलिस ने चोरी के मामले में बड़ी सफलता हासिल करते हुए स्ट्रीट लाइट और तांबे की तारें चुराने वाले एक शातिर चोर को गिरफ्तार किया है। पकड़ा गया आरोपी सालिह, निवासी इल्मिलियाबाग, थाना कोतवाली नगर का रहने वाला है।  

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार, पुलिस अधीक्षक के निर्देश और अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी नगर के कुशल पर्यवेक्षण में कोतवाली पुलिस ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। जानकारी के मुताबिक, चोरी के मामले में दर्ज मुकदमे के तहत आरोपी को नगरपालिका परिषद फतेहपुर के पास से गिरफ्तार किया गया। पुलिस टीम ने आरोपी के कब्जे से चोरी की गई सामग्री बरामद की, जिसमें एक स्ट्रीट लाइट और 9 तांबे की चोंके शामिल हैं, जो अलग-अलग बोरियों में भरी हुई थीं।  

बता दें, प्रभारी निरीक्षक तारकेश्वर राय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आरोपी को 22 जनवरी को दोपहर 3:10 बजे गिरफ्तार किया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना अपराध कबूल किया। बरामदगी और अन्य सबूतों के आधार पर मुकदमे में धारा 317(2) बीएनएस को भी जोड़ा गया है।  

आरोपी का आपराधिक इतिहास

गिरफ्तार आरोपी सालिह के खिलाफ पहले से भी कई मामले दर्ज हैं, जिनमें 2021 में विस्फोटक पदार्थ अधिनियम के तहत भी मामला शामिल है। 

पुलिस ने बताया कि आरोपी को कानूनी प्रक्रिया पूरी कर न्यायालय भेज दिया गया है। फतेहपुर पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से इलाके में कानून-व्यवस्था के प्रति विश्वास और मजबूत हुआ है।

Exit mobile version