Site icon Hindi Dynamite News

Maratha Reservation: मराठा प्रदर्शनकारियों ने सीएसएमटी के पास धरना दिया, यातायात अवरुद्ध

सैकड़ों मराठा प्रदर्शनकारियों ने शुक्रवार को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) के पास प्रदर्शन किया जिससे यातायात बाधित हुआ। पढ़िए डाइनामाइट न्यूज़ की पूरी रिपोर्ट
Post Published By: डीएन ब्यूरो
Published:
Maratha Reservation: मराठा प्रदर्शनकारियों ने सीएसएमटी के पास धरना दिया, यातायात अवरुद्ध

मुंबई: सैकड़ों मराठा प्रदर्शनकारियों ने शुक्रवार को छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस (CSMT) के पास प्रदर्शन किया जिससे यातायात बाधित हुआ।

एक अधिकारी ने बताया कि आजाद मैदान की ओर जा रहे प्रदर्शनकारी सीएसएमटी और बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) के पास एक चौराहे पर बैठ गए।

यह भी पढ़ें: मराठा समुदाय को बेवकूफ बनाने की कोशिश कर रही सरकार

उन्होंने कहा कि सड़क पर प्रदर्शनकारियों के जमा होने से यातायात प्रभावित हुआ।

अधिकारी के अनुसार पुलिस मौके पर पहुंची और आंदोलनकारियों से आजाद मैदान जाने को कहा।

यह भी पढ़ें: गणतंत्र दिवस पर उत्कृष्ट सेवाओं के लिए पुलिसकर्मियों को किया जायेगा सम्मानित,जानिए पूरी खबर

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार अधिकारियों ने दोपहर से महापालिका मार्ग और डी एन रोड को बंद कर दिया है और हुतात्मा चौक तथा मेट्रो सिनेमा जाने के लिए इन मार्गों से गुजरने वाली बसों को दूसरे रास्तों से भेजा जा रहा है।

मराठा आरक्षण आंदोलन कार्यकर्ता मनोज जरांगे के नेतृत्व में हजारों प्रदर्शनकारी नवी मुंबई पहुंचे हैं और सरकार उन्हें मुंबई में प्रवेश नहीं करने के लिए मनाने के प्रयास कर रही है।

Exit mobile version