Crime in Delhi: दिल्ली में सरेआम युवक की पीट-पीटकर हत्या, जानिये विवाद की ये मामूली वजह

उत्तरी दिल्ली के वजीराबाद इलाके में एक युवक ने 43 वर्षीय व्यक्ति को पीट पीटकर कथित तौर पर मार डाला। पढ़ें पूरी रिपोर्ट डाइनामाइट न्यूज़ पर

Updated : 4 July 2023, 1:04 PM IST
google-preferred

नयी दिल्ली: उत्तरी दिल्ली के वजीराबाद इलाके में एक युवक ने 43 वर्षीय व्यक्ति को पीट पीटकर कथित तौर पर मार डाला। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि आरोपी मनोज (35) को गिरफ्तार कर लिया गया। संत नगर में रहने वाला मनोज पांच आपराधिक मामलों में लिप्त रह चुका है।

डाइनामाइट न्यूज़ संवाददाता के अनुसार पुलिस उपायुक्त (उत्तर) सागर सिंह कलसी ने बताया कि एक झगड़े को लेकर वजीराबाद पुलिस थाने में पीसीआर कॉल आई। पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां बुराड़ी के संत नगर का रहने वाला परविंदर घायल हालत में मिला जिसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया। इलाज के दौरान पीड़ित की मौत हो गई।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि शव को शवगृह में रखा गया है। चश्मदीद गिरीश बाबू ने अपने बयान में बताया कि परविंदर को मनोज ने एक डंडे से बेरहमी से पीटा था।

प्रारंभिक जांच से पता चला है कि मृतक और आरोपी के बीच सड़क पर चलते समय एक-दूसरे से टकराने के बाद झगड़ा हो गया और मृतक ने आरोपी को गाली दे दी। इसके बाद आरोपी ने कथित तौर पर लकड़ी के तख्ते से वार कर दिया।

कलसी ने बताया कि मनोज की तलाश के लिए कई जगह छापेमारी की गई और उसे पकड़ लिया गया।

Published : 
  • 4 July 2023, 1:04 PM IST

Related News

No related posts found.